Advertisement

नए साल का ये जश्न कुछ खास है, शराब ठेके के सामने बांटा जा रहा दूध, देखिए तस्वीरें

नए साल पर कई जगहों पर आप लोगों को संगीत, शराब के साथ डांस करते देख सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में राज ठाकरे की पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कुछ अलग तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. यहां मनसे नेता साई नाथ बाबर ने शराब की दुकान के सामने दूध का स्टॉल लगाया है. इसकी काफी चर्चा हो रही है.

नए साल पर मनसे नेता ने शराब की दुकान के सामने बांटा दूध नए साल पर मनसे नेता ने शराब की दुकान के सामने बांटा दूध
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

नए साल को यादगार बनाने के लिए हर शख्स कुछ न कुछ खास कर रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के पुणे से एक अनोखा मामला सामने आया है. इसकी काफी चर्चा हो रही है. यहां नव वर्ष के स्वागत के लिए राज ठाकरे की पार्टी मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के लोगों ने अलग ही तैयार कर रखी है.

बैनर पर लिखा "दारू नहीं दूध पियो"

Advertisement

मनसे पुणे शहर अध्यक्ष साई नाथ बाबर ने शराब की दुकान के सामने दूध का स्टॉल लगाया. साथ ही एक बैनर लगाया है. इस पर लिखा है, "दारू नहीं दूध पियो". शराब की दुकान के सामने दूध का स्टॉल देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. यहां बाबर लोगों को फ्री में दूध पिला रहे हैं.

नए साल पर मनसे नेता ने शराब की दुकान के सामने बांटा दूध

उधर, नए साल को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने उन क्षेत्रों में नो-पार्किंग आदेश जारी किए हैं जहां नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी भीड़ जमा होने की आशंका है. इन इलाकों में पार्किंग से ट्रैफिक जाम होता है इसलिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली है.

नए साल पर मनसे नेता ने शराब की दुकान के सामने बांटा दूध

वर्ली में खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर मेला जंक्शन से जेके कपूर चौक तक 31 दिसंबर को 00:01 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक उत्तर की ओर और दक्षिण की ओर दोनों दिशाओं में वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है.

Advertisement

इसके साथ ही वर्ली सीफेस, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगाम चौपाटी के पास के इलाकों में सड़कों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement