Advertisement

महाराष्ट्र: जीत के जश्न के दौरान लगी आग, नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार समेत महिलाएं हुईं घायल

आग लगने की घटना उस समय हुई जब कुछ महिलाएं महगांव में शिवाजी पाटिल की जीत के बाद उनकी आरती कर रही थीं. इसी दौरान एक क्रेन से बड़ी मात्रा में ‘गुलाल’ उनकी ‘आरती’ की थालियों पर गिर गया, जिससे आग लग गई.

क्रेन से जैसे ही गुलाल फेंका गया तो वह आरती की थाली में गिरा और आग भड़क गई क्रेन से जैसे ही गुलाल फेंका गया तो वह आरती की थाली में गिरा और आग भड़क गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए. नतीजे घोषित होने के बाद राज्य के चांदगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है, जहां से निर्दलीय उम्मीदर के रूप में शिवाजी पाटिल ने जीत हासिल की. रात को शिवाजी पाटिल की जीत के जश्न के दौरान अचानक से आग लग गई जिसमें खुद पाटिल भी घायल हो गए.

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जुलूस में शामिल कुछ महिलाएं भी घायल हुई हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.आग लगने की घटना उस समय हुई जब कुछ महिलाएं महगांव में शिवाजी पाटिल की जीत के बाद उनकी आरती कर रही थीं. इसी दौरान एक क्रेन से बड़ी मात्रा में ‘गुलाल’ उनकी ‘आरती’ की थालियों पर गिर गया, जिससे आग लग गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नतीजों का देश की राजनीति पर पड़ेगा असर, 6 पॉइंट्स में समझें

अचानक से लगी आग में महिलाएं भी हुईं घायल

इसके बाद आग फैल गई जिसमें शिवाजी पाटिल के साथ-साथ कुछ महिलाएं भी जल गईं. आपको बता दें कि चांदगढ़ विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल का मुकाबला एनसीपी अजीत पवार और एनसीपी शरद पवार की पार्टी से था लेकिन उन्होंने दोनों ही पार्टियों उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देते हुए 24134 वोटों से चुनाव जीत लिया. दूसरे नंबर पर अजित पवार की एनसीपी के राजेश पाटिल रहे.

Advertisement

वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां महायुति की सूनामी में INDIA ब्लॉक साफ हो गया. बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को जहां 233 सीटें मिलीं तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकासा अघाडी को महज 49 सीटों से संतोष करना पड़ा. बीजेपी अपने दम पर 132 सीटें जीतने में कामयाब रही. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement