Advertisement

जमीन पर पड़ी लाश, गले पर चोट के निशान और... ससुराल में नवविवाहिता की मौत

लातूर जिले में एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की शादी 5 माह पूर्व लोदगा गांव में हुई थी. पीड़ित परिवार ने दामाद सिद्धेश्वर भारती और सास अरुणाबाई भारती के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस घटना के बाद मृतका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है

रेणुका सिद्धेश्वर भारती (फाइल-फोटो) रेणुका सिद्धेश्वर भारती (फाइल-फोटो)
अनिकेत जाधव
  • लातूर,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की शादी 5 माह पूर्व लोदगा गांव में हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. मृतका के परिजनों का कहना है कि 5 नवंबर बेटी के ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. 
 
मौके पर पहुंचकर परिजनों ने देखा कि बेटी का शव जमीन पर पड़ा है और उसके गले पर रस्सी के निशान बने थे. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि गला घुटने से मौत हुई है.

Advertisement

ससुराल में मिला नवविवाहिता का शव

पीड़ित परिवार ने दामाद सिद्धेश्वर भारती और सास अरुणाबाई भारती के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस घटना के बाद मृतका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और वो पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किए. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ  306, 498 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था. लड़की के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 

(रिपोर्ट- अनिकेत जाधव)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement