Advertisement

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? BJP में मंथन तेज, अमित शाह से मिले विनोद तावड़े

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले बुधवार रात दिल्ली में अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई. यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है. इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए.

देवेंद्र फडणवीस और विनोद तावड़े (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस और विनोद तावड़े (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा/ऋत्विक भालेकर
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने के बाद सभी को इंतजार है मुख्यमंत्री के नाम का. एकनाथ शिंदे के पीछे हटने के बाद यह लगभग तय हो गया है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से ही होगा जिसे गठबंधन में सबसे अधिक सीटें मिली हैं. सीएम की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे या कोई और इसे लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई. 

Advertisement

40 मिनट तक चली मीटिंग

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले बुधवार रात दिल्ली में अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई. यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली. केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है. इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए.

पीछे हटे एकनाथ शिंदे 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के चार दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर बीजेपी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा. 

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं नई सरकार के मुखिया

शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है. संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे. 

ठाणे में अपने घर पर एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे (60) ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement