Advertisement

नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जुड़े मर्डर केस में NIA ने दाखिल की पहली चार्जशीट

नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जुड़े हत्या के मामले में NIA ने पहली चार्जशीट दाखिल की है. एनआईए ने 11 आरोपियों के खिलाफ UAPA की सख्त धारा लगाई हैं. ये वारदात इसी साल 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई थी. जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे.

नूपुर शर्मा और उमेश कोल्हे नूपुर शर्मा और उमेश कोल्हे
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जुड़े हत्या के मामले में NIA ने पहली चार्जशीट दाखिल की है. दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में NIA ने मुंबई हाईकोर्ट में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 

अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन किया था. इससे पहले उदयपुर में भी टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी, हालांकि उदयपुर केस में NIA की जांच जांरी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अमरावती मामले में सभी के खिलाफ UAPA की सख्त धारा लगाई गई हैं. NIA ने 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें मुदस्सिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब राशिद, युसुफ खान, इरफान खान, अब्दुलअरबाज, मुशफीकअहमद, शेख शकील, शहीम अहमद शामिल हैं.

ये वारदात इसी साल 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई थी. जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक से उनके साथ चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार 2 लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया, इसमें से एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया. आरोपी मौके से फरार हो गए. खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर गए. इसके बाद बेटा संकेत उन्हें अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement