Advertisement

'तालिबान से जुड़ा शख्स मुंबई में हमला करेगा', NIA को मिला धमकी भरा मेल

जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को गुरुवार को एक ईमेल मिला था. इसके बाद शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को अलर्ट किया गया. इस मामले में जांच करने पर पाया गया है कि मेल भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पाकिस्तान का है. इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था.

एनआईए को मुंबई में आतंकी हमले की धमकी वाला मेल मिला एनआईए को मुंबई में आतंकी हमले की धमकी वाला मेल मिला
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

एनआईए मुंबई कार्यालय में आए एक ईमेल से वहां के अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ साझा की गई. इस पर मामले की जांच शुरू हुई.

पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते को अलर्ट किया गया

Advertisement

गौरतलब है कि एक एजेंसी से अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को गुरुवार को एक ईमेल मिला था. इसके बाद शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को अलर्ट किया गया. 

इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था

इस मामले में जांच करने पर पाया गया है कि मेल भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पाकिस्तान का है. इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था. पुलिस ने जांच की है, हालांकि इसमें कोई फैक्ट नहीं मिला है. संदेह है कि ये शरारत हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement