Advertisement

महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू में क्या बदलेगा? जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

महाराष्ट्र में मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ अभी भी काम करना होगा. किसी भी शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक लोग नहीं आ सकते हैं. अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं.

कोरोना के चलते महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू कोरोना के चलते महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
  • महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
  • कई चीजों पर रहेगी पाबंदी
  • कोरोना मरीजों के लिए बेड हो रहे हैं रिजर्व

महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के कारण सबसे बुरे हालात हैं. राज्य में पिछले तीन दिन में ही एक लाख से अधिक केस सामने आए. शुक्रवार को राज्य में 36 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पहले भी तीन दिन लगातार तीस हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. इन हालातों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. रविवार रात यानी कि 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लागू होगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान महाराष्ट्र में मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. 

सीएम उद्धव ने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लागू करना चाहते, लेकिन कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लगता है कि वर्तमान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कम हो सकता है. इसीलिए सभी जिलों को हेल्थ सुविधाओं आदि की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आग से सुरक्षा की जांच होनी चाहिए, दवा की आपूर्ति, ऑक्सीजन की आपूर्ति पर ध्यान दिया जाना चाहिए. टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा है. 

महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना होगा. किसी भी शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक लोग नहीं आ सकते हैं. अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. 

Advertisement

उधर अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से भी 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने को कहा गया है. 

राज्य के लोगों को होली पर ध्यान रखना होगा कि कहीं भी कोई भी भीड़ ना लगाए. मुंबई में अब किसी भी मॉल में एंट्री के लिए एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी होगा. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर कोरोना के आंकड़े बढ़ते हैं, तो सख्त लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. हालांकि, इसपर अगले शुक्रवार को फैसला लिया जाएगा. 

गौरतलब है कि देश में इस वक्त जितने भी केस आ रहे हैं, उनमें से 60 फीसदी से अधिक केस महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं. जिसके चलते महाराष्ट्र में अभी से ही करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को लगाया गया. हालांकि अब पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. 

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह और बढ़ गया है. ऐसे में अब सख्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया है. जिले के डीएम स्थिति के आधार पर लॉकडाउन भी लगा सकते हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में आज 36,902 नए केस सामने आए, जबकि 112 लोगों की मौत हो गई. 17,019 अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. राज्य में इस वक्त में कुल 26,37,735 केस हैं. वहीं कुल 53,907 लोगों की जान चुकी है. महाराष्ट्र में अभी भी 2,82,451 एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

उधर, त्योहारों के सीजन से पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खत लिखकर कोरोना से सतर्क रहने को कहा है. मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले त्योहारों- होली, शब-ए-बारात, बैसाखी पर्व, ईद-उल-फितर को देखते हुए सभी राज्य भीड़ पर सख्ती रखे. राज्य इस बात का ख्याल रखें कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से ख्याल रख रहे हैं कि नही. लोग भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन कर रहे हैं कि नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement