Advertisement

तोड़ा जा रहा है नीरव मोदी का 20 हजार वर्गफुट में बना आलीशान बंगला

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में बने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बंगले को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह बंगला पर्यावरण नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया था.

हीरा कारोबारी नीरव मोदी (फाइल फोटो-PTI) हीरा कारोबारी नीरव मोदी (फाइल फोटो-PTI)
दिव्येश सिंह
  • महाराष्ट्र,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के आलीशान बंगले को गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच के पास करीब 20 हजार वर्गफुट में बना यह बंगला अवैध है. पर्यावरण नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए इस बंगले तोड़ने के लिए सब डिविजनल अधिकारी शरद पवार पहुंच गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस बंगले को तोड़ने में कई दिन लग सकते हैं.

Advertisement

नीरव मोदी पर 13 हजार करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोप है. वह अपने इस बंगले में पार्टियां करता था. हाल में ही वर्तमान जिला मजिस्ट्रेट विजय सूर्यवंशी ने इस बंगले को अवैध करार दिया था. इससे पहले तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट एसओ सोनेवाणे ने इसे वैध करार दिया था. वर्तमान जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा बंगले को अवैध करार दिए जाने के बाद अब इसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई है. इससे पहले ईडी ने बंगले से कई मूल्यवान चीजों को निकालकर उसे कलेक्टर ऑफिस में जमा करा दिया है.

ईडी ने एक महीने पहले दी थी अनुमति

बता दें, भगोड़े नीरव मोदी से जुड़े केस की जांच ईडी कर रहा है, इसलिए बंगले को गिराने से पहले जिला प्रशासन ने ईडी से अनुमति मांगी. ईडी ने बंगले का निरीक्षण करने और मूल्यवान चीजों को निकालने के बाद करीब एक महीने पहले रायगढ़ जिला प्रशासन को बंगले को गिराने की अनुमित दी थी. इसके बाद पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने रायगढ़ के कलेक्टर विजय सूर्यवंशी के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बंगले को गिराने का आदेश दिया गया था.

Advertisement

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रही है कार्रवाई

ईडी के मुताबिक, रायगढ़ प्रशासन को इस बंगले के निर्माण में कमियां मिली थीं. हाई कोर्ट का आदेश है कि सरकार उन सभी बंगलों को गिराए जो पर्यावरण नियमों का उल्‍लंघन करके बनाए गए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस बंगले को गिराने की कागजी कार्यवाही शुरू की. फिलहाल, रायगढ़ जिले के अलीबाग में 121 और मुरुड में 151 अवैध बंगले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement