Advertisement

महाराष्ट्र: चेन्नई पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात चेन स्नेचर जाफर ईरानी ढेर, परिवार ने उठाए ये सवाल

महाराष्ट्र के कल्याण निवासी कुख्यात चेन स्नेचर जाफर ईरानी (27) को चेन्नई पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. जाफर अपने साथियों संग 10 किलो सोना चुराकर भागने की फिराक में था. एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस पर हमला किया और भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण के पास आंबिवली के पाटिलनगर इलाके के ईरानी बस्ती में रहने वाला कुख्यात चेन स्नैचर जाफर गुलाम ईरानी (27) चेन्नई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. बुधवार को हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जाफर के शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे अंतिम संस्कार के लिए कल्याण लाया.

जानकारी के मुताबिक, जाफर ईरानी और उसके दो साथियों ने 25 मार्च को चेन्नई में एक ही दिन में छह चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. वे 10 किलो सोना चुराकर हवाई मार्ग से हैदराबाद और फिर दिल्ली भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस को समय रहते इसका पता चल गया. चेन्नई पुलिस ने एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जाफर और उसके साथियों को दबोच लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: जालना में पुलिस ने पकड़ी डीजल चुराने वाली गाड़ी, 5.32 लाख का माल जब्त

भागने की कोशिश में पुलिस इंस्पेक्टर पर किया हमला

26 मार्च को जब जाफर को पुलिस हिरासत में रखा गया था, तभी उसने अचानक एक पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला कर भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे जाफर की मौत हो गई. वहीं, उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

कल्याण में हुआ अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल तैनात

जाफर का शव चेन्नई से परिवार द्वारा कल्याण लाया गया और बनेली श्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया. चूंकि जाफर ईरानी बस्ती में रह चुका था और उसका नाम कई आपराधिक मामलों में दर्ज था. इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी. अंतिम संस्कार में ईरानी बस्ती के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Advertisement

परिवार ने मुठभेड़ पर उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग

जाफर के खिलाफ चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज थे. ठाणे पुलिस ने उसे MCOCA (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया था, लेकिन आठ महीने पहले जमानत पर रिहा हो गया था. जाफर के परिवार ने उसकी मौत पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि चेन्नई पुलिस ने पहले कहा था कि उसे अदालत में पेश किया जाएगा, लेकिन अगले ही दिन पुलिस ने फोन पर मुठभेड़ में उसकी मौत की सूचना दी. परिवार ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पुलिस का कहना है कि यह एक मुठभेड़ में हुई मौत है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में चेन स्नैचिंग और संगठित अपराध से जुड़े अन्य मामलों पर भी पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement