Advertisement

NSUI के मुंबई अध्यक्ष प्रद्युम यादव गिरफ्तार, धारदार हथियार से काटा था बर्थडे केक

इस पूरेे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विक्रोली पुलिस ने आरोपी को 27 नवंबर को दोपहर ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी  जब्त कर लिया. आरोपी के ऊपर ipc कि धारा 4, 5 ,सहित महाराष्ट्र पुलिस एक्ट 37 (1)सहित 135 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

फोटो क्रेडिट- प्रद्युम यादव फेसबुक फोटो क्रेडिट- प्रद्युम यादव फेसबुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के मुम्बई अध्यक्ष प्रद्युम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मुम्बई पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से शहर में हथियार बंदी आदेश लागू है. इसके  बावजूद 25 नवंबर को  NSUI मुम्बई अध्यक्ष प्रद्युम यादव ने अपने समर्थकों के साथ अपने जन्मदिन के मौके पर धारदार हथियार से केक काटा और हथियार लहराया. यही नही प्रद्युम यादव ने इसके वीडियो सोशल मीडिया में भी अपलोड किया था.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद विक्रोली पुलिस ने आरोपी को 27 नवंबर को दोपहर ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी  जब्त कर लिया. आरोपी के ऊपर ipc कि धारा 4, 5 ,सहित महाराष्ट्र पुलिस एक्ट 37 (1)सहित 135 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाल ही प्रद्युम यादव भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर राहुल गांधी के साथ अपनी फोटो भी अपडेट की थी.

इनपुट- दिपेश त्रिपाठी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement