Advertisement

Maharashtra: अकोला में दर्दनाक हादसा, मॉर्निंग वॉक से लौट रही नर्स पर पलटा ट्रैक्टर, मौके पर मौत

अकोला के गीतानगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही नर्स प्रतिभा किरडे पर अरहर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर का एक्सल टूटने से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है.

नियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली नर्स पर गिरी नियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली नर्स पर गिरी
धनंजय साबले
  • अकोला ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

अकोला शहर के गीतानगर इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स प्रतिभा किरडे की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब वह मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौट रही थीं. अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके ऊपर पलट गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सोमठाना से अकोला की ओर एक किसान ट्रैक्टर पर अरहर की बोरियां लादकर मंडी में बेचने जा रहा था. जैसे ही वह हिंगणा रोड पर जगदंबा माता मंदिर के पास पहुंचा, ट्रैक्टर का एक्सल टूट गया और ट्रॉली संतुलन खोकर पलट गई. दुर्भाग्यवश, उसी समय प्रतिभा किरडे वहां से गुजर रही थीं और ट्रॉली उनके ऊपर गिर गई.

सड़क हादसे में नर्स की मौत 

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया. लोगों ने बोरियां हटाकर घायल नर्स को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह हादसा पुराना शहर पुलिस थाना क्षेत्र के अकोली रोड पर हुआ, जहां कुछ महीने पहले भी एक महिला की मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या कर दी गई थी. ऐसे में इस नई घटना से इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है.

Advertisement

पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर 

पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक किसान को हिरासत में लेकर बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement