Advertisement

Nusli Wadia के मर्डर की कोशिश के मामले में आरोपी शख्स को वकील उपलब्ध कराने का आदेश

नुस्ली वाडिया की हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी इवान सेकेइरा ने आरोप लगाया था कि उनके वकील को डराया-धमकाया जा रहा है. इसलिए अदालत की तरफ से उन्हें एक अच्छा और निडर वकील उपलब्ध कराया जाना चाहिए. कोर्ट ने आरोपी की अपील को मानते हुए उसे वकील मुहैया कराने का आदेश दिया है. आरोपी सेकेइरा पूर्व में बाला साहेब ठाकरे का सुरक्षा कर्मी भी रह चुका है.

नुस्ली वाडिया (File Photo) नुस्ली वाडिया (File Photo)
विद्या
  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

नुस्ली वाडिया की हत्या के प्रयास से जुड़े 33 साल पुराने मामले में CBI की विशेष अदालत ने आरोपी को निडर और सक्षण वकील उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस मामले में आरोपी इवान सेकेइरा ने कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि उनके वकील को डराया-धमकाया जा रहा है. इसलिए उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराई जानी चाहिए.

इवान सेकेइरा ने आरोप लगाया कि सीबीआई उद्योगपति मुकेश अंबानी को बचा रही है, जबकि उन्हें मामले में आरोपी बनाया जाना चाहिए. दरअसल, ये मामला 1988-89 में रची गई वाडिया की हत्या की साजिश से जुड़ा है. इसमें अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनियों में से एक के सीनियर एग्जीक्यूटिव कीर्ति अंबानी मुख्य आरोपी थे.मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया.

Advertisement

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सेकेइरा ने कहा कि कीर्ति अंबानी तब जनरल मैनेजर थे. ऐसे आदमी की नुस्ली वाडिया जैसे बड़े उद्योगपति से दुश्मनी कैसे हो सकती है? हालांकि, मुकेश अंबानी अपने बयान में कह चुके हैं कि उन्हें नहीं पता कि कीर्ति अंबानी क्या कर रहे थे? सीबीआई भी अब तक यह नहीं बता पाई है कि इस प्लान के पीछे का मकसद क्या था?

शिवसेना के पूर्व सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के सुरक्षा कर्मी रह चुके सेकेइरा ने मुकेश अंबानी को अदालत में गवाह के तौर पर पेश करने के लिए कहा था. 

सीबीआई की तरफ से केस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक मनोज चलादान ने सेकेइरा की मांग का विरोध किया, उन्होंने कहा कि इस तरह अभियोजन पक्ष के गवाह को नहीं बुलाया जा सकता है. हालांकि, सीबीआई ने अपने जवाब में कह चुकी है कि मुकेश अंबानी का बयान पुलिस रिकॉर्ड कर चुकी है. उन्हें कोर्ट में बुलाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश एसपी नाइक निंबालकर ने कहा कि सेकेइरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकील उपलब्ध नहीं कराया गया. उसे कानूनी प्रतिनिधित्व का मौका मिलना चाहिए. इस पर सीबीआई के तरफ से पेश हुए चलादान ने कहा कि सेकेइरा को कानूनी सहायता दिए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन आवेदन में कुछ दूसरे आरोप भी हैं, जिनसे हम सहमत नहीं हैं.

अदालत सेकेइरा के आवेदन को जिला कानूनी सहायता सेवा प्राधिकरण को अग्रेषित कर दिय और कहा कि यह देखा जाए कि क्या कानूनी सहायता के लिए वकील नियुक्त करना कानूनी रूप से ठीक है? मामले को आगे की सुनवाई के लिए 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement