Advertisement

महाराष्ट्र: काला जादू के शक में बुजुर्ग की हत्या, Video वायरल

Maharashtra News: अंधविश्वास के चलते नांदेड़ में 85 साल के एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना एक मार्च की शाम की है, लेकिन इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रामतीर्थ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है.

मृतक बुजुर्ग फाइल फोटो मृतक बुजुर्ग फाइल फोटो
aajtak.in
  • नांदेड़,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक गांव में इमली के पेड़ से बांधकर 85 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने नामजद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
 
मामला बिलौली तहसील के गागले गांव का है. यहां के रहने वाले हनमंत काशीराम पांचाल को एक मार्च की दोपहर आरोपी अपने घर ले गया. इसके बाद यह कहकर पिटाई की गई कि 'तूने ही इसी जगह पर मेरी लड़की पर काला जादू टोना किया था न'. फिर शाम को बुजुर्ग को एक इमली के पेड़ से बांध दिया और दोबारा मंदिर के सामने उसकी पिटाई की.

Advertisement

देखें वीडियो...

 जादू टोना कानून के तहत मामला दर्ज

इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि गांव में किसी ने भी उन्हें रोकने या बचाने की कोशिश नहीं की. मारोती नागनाथ पांचाल की तहरीर पर एक मार्च की देर रात आरोपी वामन डुमने, रत्नदीप वामन डुमने और दयानंद वाघमारे के खिलाफ जादू टोना कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. 

आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संकेत दिघे कर रहे हैं. घटना में तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि डुमने परिवार को शक था कि मृतक वामन डुमने की 18 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है.

पुलिस मामले की कर रही है जांच

मामले में पुलिस ने बताया कि युवती पैर से पीड़ित थी. घरवालों को शक था कि यह परेशानी काला जादू वजह से हुई है. इसी वजह से गुस्से में आकार आरोपियों ने हनमंत पांचाल को पीटा. इससे हनमंत पांचाल की मौत हुई है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement