Advertisement

नासिक के ओम ने सबसे तेज साइकिल से पूरी की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी, बनाया नया रिकॉर्ड

नासिक के रहने वाले ओम महाजन ने 8 दिन 7 घंटे 38 मिनट में 3600 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

रिकॉर्ड बनाने वाले ओम महाजन रिकॉर्ड बनाने वाले ओम महाजन
aajtak.in
  • नासिक,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • पहले ओम के चाचा ने भी बनाया था ये रिकॉर्ड
  • रिकॉर्ड बनाने के बाद जोर शोर से हुआ स्वागत
  • कर्नल भारत पन्नू ने तोड़ा था ओम के चाचा का रिकार्ड

नासिक के रहने वाले ओम महाजन ने 8 दिन 7 घंटे 38 मिनट में 3600 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड बनाया है. रिकॉर्ड बनाने के बाद ओम ने कहा कि मैं हमेशा से ही साइकलिंग करना चाहता था.

नासिक के रहने वाले ओम जब ये कारनामा कर वापस लौटे तो बड़े ही जोर शोर से उनका स्वागत किया गया. स्वागत करते हुए कई लोग उसे नासिक का भाई पुकार रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि ओम महाजन के घर में ये रिकॉर्ड पहली बार नहीं बल्कि, दूसरी बार आया है. क्योंकि, उनके चाचा ने भी रिकॉर्ड समय में यात्रा पूरी की थी, लेकिन बाद में कर्नल भारत पन्नू ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

ओम महाजन ने कहा कि मेरे चाचा का रिकॉर्ड कर्नल भारत पन्नू साहब ने तोड़ा था, अब मैं 8 दिन 7 घंटे 38 मिनट में इसे पूरा करके एक बार फिर रिकॉर्ड घर ले आया हूं.

बता दें कि श्रीनगर से कन्याकुमारी तक सबसे तेज साइकिल चलाने का रिकॉर्ड ओम के चाचा महेंद्र महाजन के नाम था, लेकिन हाल ही में कर्नल भरत पन्नू ने इसे महज आठ दिन नौ घंटे में पूरा कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इसे बस गिनीज बुक में शामिल किए जाना था लेकिन ओम महाजन ने पन्नू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement