Advertisement

Omicron की टेंशन के बीच अफ्रीकी देशों से 15 दिन में मुंबई आए 1000 यात्री

Omicron variant India: BMC की तरफ से बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में 1000 यात्री मुंबई में लैंड कर चुके हैं. ये सभी लोग अफ्रीकी देशों से आ रहे थे जहां पर ओमिक्रॉन का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है.

ओमिक्रॉन खतरे ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन ओमिक्रॉन खतरे ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 15 दिन में मुंबई लैंड हुए 1000 यात्री
  • बीएमसी की बड़े स्तर पर तैयारी शुरू

पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) ने दहशत का माहौल बना दिया है. इसे पिछले सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा ताकतवर और खतरनाक माना जा रहा है. अब इस खतरे के बीच देश की मायानगरी मुंबई के लिए भी एक चिंता की बात है. पता चला है कि पिछले 15 दिनों में अफ्रीकी देशों से कुल 1000 यात्री मुंबई में लैंड हुए हैं.

Advertisement

ये अहम जानकारी BMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. उनकी तरफ से  बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में 1000 यात्री मुंबई में लैंड कर चुके हैं. ये सभी लोग अफ्रीकी देशों से आ रहे थे जहां पर ओमिक्रॉन का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है.

न सबका डेटा-न टेस्टिंग

अभी के लिए इन 1000 यात्रियों में से बीएमसी के पास सिर्फ 466 लोगों का डेटा मौजूद है. इसमें भी 100 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया गया है. अब इन लोगों में से जो भी कोविड पॉजिटिव पाया जाएगा, उनकी रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजी जाएगी. जोर देकर ये भी कहा गया है कि इन देशों से आए संक्रमित लोगों को सेवन हिल्स अस्पताल में क्वारनटीन में रखा जाएगा.

अब इस बड़े खतरे के बीच राज्य सरकार ने अपने स्तर पर बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीएमसी ने ओमिक्रॉन खतरे के बीच पांच अस्पताल और जंबो सुविधा का इंतजाम कर रखा है. अभी के लिए पांच जंबो सेंटर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्क्रीनिंग को और ज्यादा कड़ा कर दिया जाएगा.

Advertisement

वैसे अब एक तरफ बीएमसी द्वारा हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है तो वही दूसरी एक दिसंबर से पहली से चौथी कक्षा वाले बच्चों के भी स्कूल खोले जा रहे हैं. पहले खबरें थीं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. लेकिन राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी वैरिएंट की वजह से फैसले को नहीं बदला जाएगा. ऐसे में स्कूल तो एक दिसंबर से ही खुलने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement