Advertisement

पुणे गैंगरेप केस में पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी हिरासत में लिया

पुणे पुलिस ने अपराध शाखा और जांच दल के 300 से ज्यादा अधिकारियों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान 200 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई. पीड़िता के दोस्त द्वारा बताई गई पहचान के आधार पर 2 संदिग्धों के पुलिस ने स्केच तैयार कराए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
ओमकार
  • पुणे,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

पुणे पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ गैंगरेप के मामले में एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने आजतक से इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बोपदेव घाट गैंगरेप केस में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

ये घटना 3 अक्टूबर की देर रात को हुई थी, जब 21 वर्षीय छात्रा बोपदेव घाट इलाके में एक दोस्त के साथ टहलने निकली थी. हमलावरों ने कथित तौर पर पीड़िता और उसके दोस्त दोनों पर हमला किया, उसके दोस्त को बांस के डंडों से पीटा और उसे चाकू की नोक पर धमकाया.

Advertisement

इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त को बेल्ट से बांध दिया, जिसके बाद तीन आरोपियों ने गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

इस घटना के बाद पुणे पुलिस ने अपराध शाखा और जांच दल के 300 से ज्यादा अधिकारियों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान 200 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई. पीड़िता के दोस्त द्वारा बताई गई पहचान के आधार पर 2 संदिग्धों के पुलिस ने स्केच तैयार कराए. और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. 

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि गैंगरेप के मामले में एक आरोपी हिरासत में लिया है, इस अपराध में शामिल उसके 2 साथियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement