
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, लगातार लोगों को निकालने की कोशिश जारी है और आग को बुझाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं.
ओएनजीसी प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में लगी इस आग से जुड़ी कई वीडियो और फोटोज़ ट्विटर पर भी साझा किए जा रहे हैं, जो आग कितनी भयंकर है इसका अंदाजा दे रहे हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो को यहां देखिए...
आपको बता दें कि आग की लपटें काफी ऊंची हैं, इसलिए खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं.
इतना ही नहीं, फिलहाल प्लांट में गैस की प्रोसेसिंग रोक दी गई है. गैस की सप्लाई भी रोक दी गई है, ताकि घटना का असर ज्यादा ना बढ़ सके. ONGC की तरफ से एक ट्वीट कर इस घटना की जानकारी भी दी गई है और लोगों को अपडेट किया गया है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ONGC प्लांट के वाटर ड्रेनेज में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिसकी वजह से गैस को डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि, इस आग की वजह से ऑयल प्रोसेसिंग पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है.
ONGC प्लांट में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके के चंद मिनटों के बाद आग की लपटों ने पूरे प्लांट को अपने आगोश में लिया. हादसे के दौरान प्लांट में करीब दर्जनभर लोग मौजूद थे.