Advertisement

महाराष्ट्र: प्याज के रुपये ना मिलने पर किसानों ने किया हंगामा, पानी की टंकी पर चढ़कर दी आत्मदाह की धमकी

महाराष्ट्र के वैजापुर तहसील में प्याज के रुपये ना मिलने से गुस्साए किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दी. करीब 406 किसानों के ₹2 करोड़ फंसने के बाद 5 दिन से चल रहे अनशन के बीच प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(फोटो- Meta AI) (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • संभाजीनगर,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर तहसील में प्याज के रुपये ना मिलने से नाराज किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और आत्मदाह की धमकी दी. बताया जा रहा है कि वैजापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में 406 किसानों ने पांच से छह महीने पहले व्यापारी सागर राजपूत को प्याज बेची थी, लेकिन अब तक इन किसानों को ₹2 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है.

Advertisement

किसानों ने बाजार समिति और प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई न होने पर पांच दिन से मंडी परिसर में अनशन शुरू किया. जब कोई समाधान नहीं निकला, तो गुस्साए किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्मदाह करने की धमकी देने लगे. 

प्याज का भुगतान ना होने पर किसानों ने दी धमकी

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात कर दी गई. छत्रपति संभाजीनगर के जिला निबंधक कार्यालय के डॉ. मुकेश बारहाते ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए दो न्यायाधिकरण नियुक्त किए गए हैं. आरोपी व्यापारी के खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे रकम वसूलने के प्रयास जारी है.

पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया

प्रशासन ने किसानों को दो-तीन दिन में 40% भुगतान और शेष राशि जल्द देने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसान टंकी से नीचे उतरे. हालांकि किसान समुदाय में अब भी नाराजगी बनी हुई है और वो समय पर भुगतान की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- इसरूद्दीन चिश्ती)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement