
देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और ऑनलाइन मोड के जरिए बड़े स्तर पर धोखाड़ी को अंजाम दिया जा रहा है. अब ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है जहां पर एक शख्स को ऑनलाइन शराब खरीदना भारी पड़ गया. उसे करीब 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया गया.
ऑनलाइन शराब खरीदना पड़ गया भारी
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना जुलाई 17 की है जब एक शख्स ने मात्र 1300 रुपये में ऑनलाइन शराब खरीदी थी. अब उस शख्स को शराब भी मिल गई और पेमेंट भी सफल रही. लेकिन उसके बाद शख्स को किसी का फोन आया और बिल के लिए QR कोड स्कैन करने की बात कही गई. उस शख्स ने बिल के चक्कर में उस QR कोड को स्कैन कर दिया और उसके अकाउंट से 19,865 रुपये निकल लिए गए.
अब इसके बाद शख्स ने तुरंत फोन घुमाया और जानकारी दी कि उसके अकाउंट से इतने सारे रुपये निकल गए. अब रिफंड का बहाना देकर फिर एक QR कोड स्कैन करने को कहा गया. जब QR कोड को दोबारा स्कैन किया तो फिर अकाउंट से 19,865 रुपये निकल गए और शख्स को करीब 40 हजार का चूना लग गया.
यूपी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया बड़ा फ्रॉड
अभी के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में फ्रॉड का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की धरपकड़ की कोशिश जारी है. अब ये तो सिर्फ एक मामला है, लेकिन देश के दूसरे राज्यों में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हाल ही में यूपी से एक ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया था जो नकली कॉल सेंटर चला अमेरिकी लोगों से करोड़ों लूट रहा था. बताया गया था कि कोरोना काल में उस शख्स की नौकरी चली गई थी जिसके बाद उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कानपुर में एक नकली कॉल सेंटर बनाया और कई अमेरिकी कंपनियों का डेटा हैक किया. पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.