Advertisement

पालघर में पेट्रोल पंप लूटने पहुंचे थे 7 बदमाश, पुलिस ने ऐसे नाकाम की कोशिश

पालघर के विरार इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती की कोशिश करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. जब पुलिस ने इन डकैतों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • पालघर,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया. इस सिलसिले में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामला विरार थानाक्षेत्र की है.

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा के अधिकारियों ने शुक्रवार रात को विरार इलाके में जिवदानी हेलीपैड के पास एक जीप खड़ी देखी. जिसमें कुछ लोग अपनी साजिश को अंजाम देने के बारे में चर्चा कर रहे थे. बातचीत सुनने के बाद पुलिस को इलाके में एक पेट्रोल पंप पर डकैती करने की उनकी साजिश के बारे में पता चला और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने डकैतों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. बाद में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के दौरान सभी आरोपियों को मामूली चोटें आईं. आरोपियों की उम्र 20 से 48 साल की वर्ष के बीच है. वहीं, छत्रपति संभाजीनगर जिले का निवासी एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के पास से एक चॉपर, कुछ बड़े चाकू और एक जीप बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन मध्य प्रदेश के गुना के, दो अहमदनगर के और एक महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement