Advertisement

महाराष्ट्र: पालघर में चार मंजिला इमारत गिरी, बच्ची की मौत, रेस्क्यू खत्म

बताया जा रहा है कि यह इमारत अवैध थी. राहत और बचाव कार्य के लिए नगर निगम, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI) प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST

  • राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे एनडीआरएफ और दमकल कर्मचारी
  • स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया

महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इसमें दबकर एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य खत्म हो चुका है. बताया जा रहा है कि यह इमारत अवैध थी. राहत और बचाव कार्य के लिए नगर निगम, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर विरार पुलिस के जवान पहुंचे  जिससे राहत और बचाव का काम तेज हो गया. मरने वाली बच्ची की नाम भूमि पाटील बताया जा रहा है.

इससे पहले, सोमवार को मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में पेनिसुला बिजनेस पार्क बिल्डिंग में दोपहर में आग लग गई. इस इमारत में कई बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस हैं. खबरों के अनुसार, छत पर खड़े करीब 40 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. 22 मंजिली इमारत के छठे फ्लोर में आग लगी थी.

पिछले महीने मुंबई के उपनगरीय इलाके खार में एक रिहायशी इमारत के एक हिस्से के गिरने से 10 साल की एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं. खार में 17वीं रोड पर छह मंजिला भोला अपार्टमेंट के मलबे से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और मुंबई अग्निशमन की टीमों ने 21 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. दुर्घटना दिन में हुई.

Advertisement

इमारत के गिरने के वक्त माही डी. मोटवानी नाम की लड़की अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी. कई घंटे तक वह मलबे में फंसी रही. इसके बाद उसे बाहर निकालकर लीलावती अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement