Advertisement

जंगली सूअर समझकर शिकारी ने साथी को ही मार दी गोली, मौत के बाद हिरासत में 6 लोग

ग्रामीणों का समूह जंगली सूअरों के शिकार के लिए जिले के मनोर में बोरशेती के जंगल में गया था. उन्होंने बताया, 'अभियान के दौरान कुछ ग्रामीण ग्रुप से अलग हो गए. कुछ समय बाद, शिकारियों में से एक ने उन्हें जंगली सूअर समझकर गोली चला दी.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • पालघर,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक शिकार अभियान के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई. जंगल में शिकार करने गए गांव के लोगों ने गलती से अपने ही एक साथी को जंगली सूअर समझकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 28 जनवरी की रात को हुई इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

शिकार के दौरान ग्रुप से अलग हो गए थे साथी
पालघर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अभिजीत धरशिवकर ने बताया कि ग्रामीणों का समूह जंगली सूअरों के शिकार के लिए जिले के मनोर में बोरशेती के जंगल में गया था. उन्होंने बताया, 'अभियान के दौरान कुछ ग्रामीण ग्रुप से अलग हो गए. कुछ समय बाद, शिकारियों में से एक ने उन्हें जंगली सूअर समझकर गोली चला दी, जिससे दो ग्रामीण घायल हो गए. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.' 

घटना के बाद शव को छिपा दिया
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश हुई हत्या से स्तब्ध और घबराए लोग मृतक के शव को झाड़ियों में घसीटकर ले गए और घटना की सूचना पुलिस को देने के बजाय उसे छिपा दिया. धाराशिवकर ने बताया, 'सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और अपराध में शामिल होने के संदेह में छह ग्रामीणों को हिरासत में लिया. बुधवार को गहन तलाशी के बाद अधिकारियों ने पीड़ित का बुरी तरह सड़ चुका शव बरामद किया और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.' 

Advertisement

अभी ऐसी खबरें हैं कि घायल ग्रामीण ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचित किए बिना उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement