Advertisement

'सब उसे ही प्यार करते थे...' 13 साल के लड़के ने फिल्म 'रमन राघव' देखकर कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पत्थर से कुचला सिर

पालघर में एक 13 साल के बच्चे को अपनी 6 साल की चचेरी बहन की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. लड़के को इस बात की जलन थी कि घर में सब बच्ची को उससे ज्यादा प्यार करते हैं. उसने हत्या का आइडिया हिंदी फिल्म 'रमन राघव' से लिया था.

13 साल के लड़के ने कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पत्थर से कुचला सिर (ai image) 13 साल के लड़के ने कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पत्थर से कुचला सिर (ai image)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक 13 साल के बच्चे को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि लड़के ने एक सीरियल किलर से जुड़ी एक हिंदी फिल्म देखने के बाद 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या की है.

Advertisement

बच्ची का चचेरा भाई  है आरोपी

पेल्हार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव सुबह करीब साढ़े चार बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर मिलने के बाद से हड़कंप मच गया था. पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वानकुटे ने एजेंसी को बताया ,'मामले में हमने नालासोपारा से एक 13 साल के लड़के को हिरासत में लिया है. वह मृतका बच्ची का चचेरा भाई है. उसने कथित तौर पर जलन के कारण उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसे लगता था कि परिवार में हर कोई उसे ज्यादा लाड़-प्यार देता है.'

सीसीटीवी में बच्ची को ले जाता दिखा लड़का

उन्होंने कहा, 'लड़की शनिवार शाम को लापता हो गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. पास की एक कंपनी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में लड़का लड़की को कहीं ले जाता हुआ दिख रहा है. लड़के ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में सच कबूल कर लिया.'

Advertisement

पत्थर से कुचल दिया सिर

अधिकारी ने कहा कि लड़के ने सीरियल किलर से जुड़ी फिल्म'रमन राघव' देखने के बाद लड़की का गला घोंट दिया और फिर उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. वानकुटे ने कहा, भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement