Advertisement

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था परिवार, टीसी ने मांगा टिकट तो तीनों ने मिलकर पीट डाला

पालघर के नालासोपारा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के अंदर तीन लोगों ने टीसी की पिटाई कर डाली. वे लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. जब टीसी ने उनसे टिकट दिखाने को कहा तो तीनों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • पालघर,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर में ट्रेन के अंदर टिकट चेकर की पिटाई कर दी गई. मामला नालासोपाला रेलवे स्टेशन का है. यहां टीसी प्रदीपकुमार राज सिंह जब ट्रेन के अंदर टिकट चेक कर रहे थे तो उन्हें पता लगा कि एक परिवार बिना टिकट यात्रा कर रहा है. जब उन्होंने परिवार से टिकट दिखाने को कहा तो उन लोगों ने टीसी की पिटाई कर डाली.

Advertisement

जिसके बाद टीसी ने वसई रेलवे पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित टीसी ने बताया कि 4 जनवरी को वह रोजाना की तरह ट्रेन में टिकट चेक कर रहे थे. उन्होंने ट्रेन में बैठे एक शख्स से टिकट मांगा. पेशे से डीजे ऑपरेटर अमान मोहम्मदली कुरैशी (23) टिकट दिखाने में आनाकानी करने लगा.

तब टीसी ने कहा कि टिकट दिखाओ नहीं तो 270 रुपये जुर्माना भरो. अमान को यह सुनते ही गुस्सा आ गया और वह टीसी से भिड़ गया. फिर उसने अपनी बहन और मां को भी बुलाया. उन तीनों ने मिलकर फिर टीसी को जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने भी टीसी को बचाने की कोशिश नहीं की.

बाद में टीसी प्रदीपकुमार राज सिंह वसई रेलवे स्टेशन में उतरे और उन्होंने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी अमान, उसकी मां 47 वर्षीय रुबीना और 24 वर्षीय बहन आएशा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तीनों से पूछताछ की जाएगी. क्योंकि इस तरह सरकारी काम में बाधा डालना गलत है. मामले में जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement