Advertisement

महाराष्ट्र: ट्रक में लगी थी आग और ऐसे ही 4 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा ड्राइवर और फिर...

पालघर में एक चलते ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर को लंबे समय तक खबर इसकी खबर ही नहीं लगी. सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर ये जानकारी दी. खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए आनन- फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Symbolic image Symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • सड़क पर चल रहे लोगों ने दी दमकल को खबर
  • हो सकती थी और भी बड़ी दुर्घटना

महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाली दुर्घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक चलते ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर को लंबे समय तक इसकी भनक ही नहीं लगी.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चारे से लदे एक ट्रक के चालक ने पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कम से कम चार किमी तक ट्रक चलाया और इस दौरान उसे खबर भी नहीं थी कि उसके माल में आग लगी हुई है. उसके जलते ट्रक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

जलते ट्रक को सड़क पर दौड़ा रहा था चालक

जब चालक जलते ट्रक के साथ सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा था तभी वहां चल रहे अन्य वाहनों के चालकों ने स्थानीय दमकल को सूचना दी. जिले के वसई-विरार नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए आनन- फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

उन्होंने बताया कि हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

चलती कार में लगी थी आग

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब एक चलती कार में आग लग गई थी. दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बर्निंग कार का वीडियो खूब वायरल हुआ था. लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू ट्रामा सेंटर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दौड़ती कार में आग लग गई. आग कार के आगे बोनट के नीचे इंजन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लग गई थी. आग लगते ही कार में सवार लोग और ड्राइवर निकल कर किसी तरह जान बचा पाए.

Advertisement

तुरंत इलाके के लोग भी मदद के लिए आगे आए और वही नजदीक से ही पानी की पाइप के जरिए आग को बुझाने की कोशिश शुरू हो गई. काफी मशक्कत और लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement