Advertisement

'पंकजा मुंडे का कांग्रेस में स्वागत करेंगें', अटकलों के बीच नाना पटोले का बयान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बगावत के बाद बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. खबरें थीं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव हैं (फाइल फोटो) पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव हैं (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले शिवसेना टूटी, फिर NCP में दो फाड़ हुई. अब बीजेपी को लेकर अटकलों का दौर चल पड़ा है. खबर आई कि पंकजा मुंडे भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. इस पर अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

इस खबर पर पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का बयान आया. इसके बाद अशोक च्वहाण की इसपर प्रतिक्रिया आई. खबरें थीं कि पंकजा मुंडे ने दिल्ली आकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मीटिंग की थी और वह अब कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं.

Advertisement

इन खबरों पर नाना पटोले ने कहा था कि अगर पंकजा मुंडे की टॉप लीडरशिप (सोनिया गांधी) से दिल्ली में मुलाकात हुई है, तो यह अच्छा बात है. हम पंकजा मुंडे का स्वागत करते हैं. पटोले ने आगे कहा, 'पंकजा मुंडे अगर कांग्रेस में आती हैं तो पूरे महाराष्ट्र के हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उनका स्वागत करेंगे.'

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण से भी इसपर सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि पंकजा मुंडे के बारे में जो भी बातें आ रही हैं उनका मुझे पता नहीं, मैं जानकारी लेकर बताऊंगा.

कांग्रेस में टूट की भी खबरें थीं

पंकजा मुंडे के साथ-साथ महाराष्ट्र कांग्रेस में टूट की भी बातें कहीं जा रही थीं. अटकलें थीं कि अशोक चव्हाण कांग्रेस के कई विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, बाद में अशोक चव्हाण ने खुद इसका खंडन कर दिया था. इसपर नाना पटोले का भी बयान आया था. वह बोले, 'ऐसी खबरें बीजेपी की साजिश हैं. बीजेपी ईडी और सीबीआई का डर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दिखाती है. हमारे विधायक कहीं नहीं जा रहे.'

Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि मुसीबत के वक्त में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ पवार साहब के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ दूसरों के घर तोड़ने का काम कर रही है. जनता के मूल मुद्दे, किसानों का मुद्दा, उससे जनता को भटका रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement