Advertisement

'गोपीनाथ के चाहने वाले साथ आ जाएं तो अलग पार्टी....', फडणवीस की मंत्री पंकजा मुंडे के बगावती तेवर

नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान, महाराष्ट्र राज्य की पर्यावरण मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा कि अगर उनके पिता गोपीनाथ मुंडे के समर्थक एकजुट हो जाएं, तो वे एक नई पार्टी बना सकते हैं. इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है.

पंकजा मुंडे पंकजा मुंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल तब शुरू हो गई जब दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने यह कहकर एक नई बहस छेड़ दी कि अगर उनके पिता के समर्थक इकट्ठे हो जाएं, तो वे एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. रविवार को नासिक में स्वामी समर्थ केंद्र के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, पंकजा मुंडे ने स्पष्ट किया कि उनके पिता के समर्थकों के पास इतनी प्रभावी संख्या और ताकत है कि वे एक अलग राजनीतिक दल का रूप बना सकते हैं.

Advertisement

यह बात उनके पिता गोपीनाथ मुंडे को सम्मान देने का एक तरीका था या बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देना था, यह स्पष्ट नहीं है. फिर भी, उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में कई अटकलें शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: पंकजा मुंडे, नितेश राणे, आशीष शेलार और... फडणवीस मंत्रिमंडल की लिस्ट

'लोग सिर्फ गोपीनाथ मुंडे की बेटी के रूप में मेरे साथ नहीं जुड़ते'

पंकजा मुंडे ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि गोपीनाथ मुंडे के चाहने वाले उनकी विरासत और उनके द्वारा दिखाए गए प्रेम के लिए उनसे जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, "वे सिर्फ गोपीनाथ मुंडे की बेटी के रूप में मेरे साथ नहीं जुड़ते. वे मेरे पिता के गुण और उनके प्रेम से जुड़े हुए हैं."

गोपीनाथ मुंडे को चाहने वालों की एक पार्टी है!

Advertisement

पंकजा मुंडे का बयान यह दर्शाता है कि पंकजा मुंडे अपने पिता की राजनीतिक धरोहर को कितनी गंभीरता से लेती हैं और उन्हें लगता है कि उनके समर्थक अब भी संगठित होकर बड़ी राजनीतिक ताकत बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि गोपीनाथ मुंडे को चाहने वालों की एक पार्टी है. गोपीनाथ मुंडे ने बीजेपी के जन्म से ही काम किया है राज्य में इस पार्टी का गठन हो चुका है.

यह भी पढ़ें: 'जनता ऐसे नारे पसंद नहीं करेगी...', पंकजा मुंडे के बाद अब अशोक चव्हाण ने किया 'बंटेंगे तो कटेंगे' का विरोध

पंकजा मुंडे के बयान पर नहीं आई कोई प्रतिक्रिया!

हालांकि, पंकजा मुंडे की बात की सत्यता और इसके पीछे की मंशा पर बीजेपी के नेताओं ने कोई टिप्पणी नहीं की है. पार्टी की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बना हुआ है. यह देखना दिलचस्प होगा कि पंकजा मुंडे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक दिशा किस ओर मुड़ेगी और क्या यह महज एक बयान है या इसके पीछे वाकई कोई गहरी राजनीति छुपी है. (प्रवीण बी ठाकरे की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement