Advertisement

महाराष्ट्र: फड़नवीस ने कैबिनेट फेरबदल में पंकजा-तावड़े के काटे पर, राम श‍िंदे का प्रमोशन

एक समय मुख्यमंत्री के पद के दावेदार माने जाने वाले विनोद तावड़े से चिकित्सा शिक्षा पोर्टफोलियो ले लिया गया है, जिसे गिरीश महाजन को दिया गया है. गिरीश को मुख्यमंत्री का विश्वासपात्र माना जाता है.

देवेंद्र फड़नवीस देवेंद्र फड़नवीस
लव रघुवंशी/कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

शुक्रवार को हुए महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विभागों में फेरबदल करते हुए पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े के पर काट दिए. तावड़े और पंकजा दोनों ही विवादों में उलझे रहे हैं.

एक समय मुख्यमंत्री के पद के दावेदार माने जाने वाले विनोद तावड़े से चिकित्सा शिक्षा पोर्टफोलियो ले लिया गया है, जिसे गिरीश महाजन को दिया गया है. गिरीश को मुख्यमंत्री का विश्वासपात्र माना जाता है. वहीं पंकजा मुंडे से जल संरक्षण मंत्रालय छीन लिया गया है. फड़नवीस ने अपने एक और करीबी राम शिंदे को ये विभाग सौंपा है. शुक्रवार को हुए विस्तार में शिंदे को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाकर उनका प्रमोशन किया गया.

Advertisement

वरिष्ठ नेता पांडुरंग फुंडकर को कृषि मंत्री बनाया गया है, जो कि खड़से के इस्तीफे के बाद से खाली था. खडसे के ही राजस्व विभाग को चंद्रकांत पाटिल को दिया गया है. पाटिल को अमित शाह का करीबी माना जाता है. हालांकि उनसे सहकारी विभाग ले लिया गया है. इसके अलावा शिवसेना के दीपक केसरकर को गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) बनाया गया है. केसरकर कोंकण क्षेत्र के निवासी है और उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नारायण राणे के एक कट्टर प्रतिद्वंद्वी के रूप में जाना जाता है.

सहयोगी आरएसपी के महादेव जनकर को पशुपालन विभाग दिया गया है. जबकि स्वाभिमानी शेतकारी संघटना के सदा भाऊ खोट को कृषि और विपणन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. जय कुमार रावल नए रोजगार गारंटी योजना और पर्यटन मंत्री होंगे, जबकि संभाजी निलंगेकर पाटिल श्रम मंत्री होंगे. सुभाष देशमुख को-ऑपरेटिव के साथ वस्त्र मंत्रालय दिया गया है, जो कि पहले चंद्रकांत पाटिल के पास था.

Advertisement

ऐसी होगी फड़नवीस कैबिनेट की शक्ल

चंद्रकांत पाटिल (BJP): राजस्व, लोक निर्माण विभाग

पांडुरंग फुंडकर (BJP): कृषि

राम कुमार शिंदे (BJP): जल संसाधन

जय कुमार रावल (BJP): रोजगार गारंटी योजना और पर्यटन

गिरीश महाजन (BJP): चिकित्सा शिक्षा एवं जल संसाधन

चंद्रशेखर बावनकुले (BJP): पावर और आबकारी

 

संभाजी निलंगेकर पाटिल (BJP): श्रम और कौशल विकास

सुभाष देशमुख (BJP): कपड़ा, सहकारी, विपणन

महादेव जनकर (RSP): पशुपालन, डेयरी विकास

दीपक केसरकर, (शिवसेना) - राज्य मंत्री होम (ग्रामीण)

गुलाब राव पाटिल (शिवसेना) - राज्य मंत्री सहकारी

अर्जुन खोटकर (शिवसेना) - राज्य मंत्री पशुपालन

रविंद्र चव्हाण (BJP): बंदरगाहों और सार्वजनिक स्वास्थ्य

सदा भाऊ खोट (SSS): राज्यमंत्री कृषि और मार्केटिंग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement