Advertisement

मुंबई: मलाड के एक गोदाम में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

मुंबई में मलाड के परमार हाउस इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में आग लगने की खबर है. घटनास्थल पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं. दमकल विभाग के मुताबिक यह लेवल दो का कॉल है.

सांकेतिक तस्वीर (ANI) सांकेतिक तस्वीर (ANI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

  • परमार हाउस इंडस्ट्रियल एस्टेट गोदाम में आग
  • घटनास्थल पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद

मुंबई में मलाड के परमार हाउस इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में आग लगने की खबर है. घटनास्थल पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं. दमकल विभाग के मुताबिक यह लेवल दो का कॉल है. दमकल विभाग आग कितनी गंभीर है उसे लेवल में बांटकर तय करता है कि उससे कैसे निपटना है.

Advertisement

फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. दमकल विभाग के मुताबिक अभी तक आग के लगने के पीछे के कारण का पता नहीं लग सका है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह मुंबई में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. इससे पहले मुंबई के सायन में एक गोदाम में 28 अक्टूबर तड़के करीब 1 बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. हालांकि इस अग्निकांड में कोई घायल नही नहीं हुआ.

अंधेरी में लगी आग

इसी तरह 14 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 22 मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. 11वें मंजिल पर फंसे तीन लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया.

13 अक्टूबर को मुंबई में चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई. घंटे भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग में फंसे 8 लोगों को बचा लिया गया. जबकि मामूली रूप से झुलसे 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

आग लगने की यह चंद घटनाएं हैं. हर महीने देश की आर्थिक राजधानी आग की लपटों में कहीं न कहीं घिरी नजर आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement