Advertisement

मुंबई में भारी बारिश, इमारत का हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत, बोरीवली के नेशनल पार्क में फंसे 20 लोग

मुंबई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, एक क्विक रिस्पांस व्हीकल (QRV), एक रेस्क्यू व्हीकल (RV), और एक टर्नटेबल सीढ़ी (TTL) को घटनास्थल पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने के लिए पुलिस, एम्बुलेंस और वार्ड कर्मचारियों की तैनाती की.

 मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया. (फोटो: आजतक) मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया. (फोटो: आजतक)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला इमारत रूबिनिसा मंजिल में सुबह 11:00 बजे के आसपास हुई. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, और कुछ हिस्से खतरनाक रूप से लटक गए. इमारत की चौथी मंजिल पर रहने वाले सात से आठ लोग फंसे हुए थे.

Advertisement

ग्रांट रोड में बिल्डिंग की बालकनी ढहने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज मौके पर स्थित एक दु​कान में लगे सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर से निकलर जैसे ही गली में आती है, ऊपर से मलबा गिरता है और वह उसके नीचे दब जाती है. आसपास अफरातफरी का माहौल बन जाता है, कुछ लोग समय रह​ते दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाते हैं.

 

रेस्क्यू टीम ने विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके उन्हें बाहर निकाला. मुंबई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, एक क्विक रिस्पांस व्हीकल (QRV), एक रेस्क्यू व्हीकल (RV), और एक टर्नटेबल सीढ़ी (TTL) को घटनास्थल पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने के लिए पुलिस, एम्बुलेंस और वार्ड कर्मचारियों की तैनाती की. मुंबई फायर ब्रिगेड ने अब तक 13 लोगों को बचा लिया है. भाटिया अस्पताल ने चार घायलों की पुष्टि की, जबकि एक महिला को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

मुंबई में कल रात भर बारिश हुई, जो थोड़ी देर रुकने के बाद आज सुबह फिर शुरू हो गई. शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव के कारण जनजीवन ठप हो गया. सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बाधित हो गईं. बोरीवली स्थित संजय गांधी नेशनल में भारी बारिश के चलते एक नाले में अचानक उफान आ गया, जिसमें 20 के करीब सैलानी फंस गए. नाले के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी मदद की. ह्यूमन चेन बनाकर लोगों को तेज बहाव से बचाया गया. 

मौसम विभाग ने समुद्र में हाई टाइड का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने 4.24 मीटर तक लहरें उठने की संभावना जतायी है. भारी बारिश के बीच हाई टाइड के अलर्ट से बाढ़ की चिंता बढ़ गई है. मुंबई और पालघर में येलो अलर्ट जारी है, जबकि ठाणे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश के कारण सड़कों और रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं. हाई टाइड के कारण हार्बर लाइन पर भी ट्रेन सेवा प्रभावित है.

शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में शनिवार की सुबह, वाटर स्टॉक कुल क्षमता का 40 प्रतिशत से अधिक हो गया. यह पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा अधिक है, जब 20 जुलाई तक झीलों का स्तर 39.61 प्रतिशत तक पहुंच गया था. जबकि 2022 में, इसी अवधि के दौरान स्टॉक लगभग 89 प्रतिशत तक पहुंच गया था. जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को शनिवार तड़के यातायात के लिए बंद कर दिया गया. बीएमसी ने वॉटर पंप के जरिए पानी बाहर निकाला, जिसके बाद सबवे को फिर चालू कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement