Advertisement

पेंग्विन बचाने से पहले अपनी पार्टी बचाने की चिंता करे MNS : उद्धव ठाकरे

BMC ने एक स्थानीय चिड़ियाघर के लिए दक्षिण कोरिया से 8 पेंग्विन को जुलाई में मंगाया था. पेंग्विन के लिए ठंडे वातावरण की जरुरत होती हैं. ऐसे में बाइकुला के वीरमाता जीजाभाई भोसले चिड़ियाघर में पेंग्विन को ठंडे एन्क्लोजर्स में रखा गया. एक पेंग्विन की रविवार को संक्रमण से मौत हो गई.

दक्षिण कोरिया से मंगाए गए पेंग्विन दक्षिण कोरिया से मंगाए गए पेंग्विन
कमलेश सुतार/खुशदीप सहगल
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

पेंग्विन पर इन दिनों मुंबई में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस जंग में कांग्रेस भी MNS के सुर में सुर मिलाते हुए शिवसेना पर निशाना साध रही है.

दरअसल, BMC (बृह्तमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन) ने एक स्थानीय चिड़ियाघर के लिए दक्षिण कोरिया से 8 पेंग्विन को जुलाई में मंगाया था. पेंग्विन के लिए ठंडे वातावरण की जरुरत होती हैं. ऐसे में बाइकुला के वीरमाता जीजाभाई भोसले चिड़ियाघर में पेंग्विन को ठंडे एन्क्लोजर्स में रखा गया. नवंबर से इन्हें आम लोगों के देखने के लिए भी अनुमति दी जानी थी.

Advertisement

चिड़ियाघर में एक पेंग्विन की रविवार को संक्रमण से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन पेंग्विन को दक्षिण कोरिया से भारत लाने का विचार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का था. इसी मुद्दे पर MNS नेता संदीप देशपांडे ने म्युनिसिपल कमिश्नर अजॉय मेहता को पत्र लिखा है. इस पत्र में बाकी 7 पेंग्विन को तत्काल उनके मूल स्थान (दक्षिण कोरिया) भेजने की मांग की गई है.

BMC में MNS गुट के नेता देशपांडे ने कहा कि इस मुद्दे पर शुरू से ही उनकी पार्टी और पर्यावरणविद विरोध जताते रहे हैं. देशपांडे ने लिखा है कि पेंग्विन को मंगाने के लिए टैक्सपेयर्स का 25 करोड़ रुपया निर्लज्जता से उड़ा दिया गया. मूल ठंडे स्थान से अलग कर दिए जाने की वजह से एक पेंग्विन की मौत भी हो गई. कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा?

Advertisement

देशपांडे ने युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पेंग्विन को मुंबई सिर्फ 'बाल-हठ' की वजह से लाया गया. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने पेंग्विन की मौत को 'हत्या' बताया. सावंत ने इसके लिए BMC के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की भी मांग की. हालांकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पेंग्विन को लेकर हो रही सारी आलोचनाओं को खारिज कर दिया है.

उद्धव ठाकरे ने MNS पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो पेंग्विन की मौत पर सियासत कर रहे हैं, उन्हें पेंग्विन को बचाने से पहले अपनी पार्टी को बचाने की चिंता करनी चाहिए.' उद्धव ठाकरे ने पेंग्विन की मौत पर टिप्पणियां करने वालों को 'पनौती' भी बताया. बता दें कि BMC के चुनाव अगले साल के शुरू में होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेज हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement