Advertisement

मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगी, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. जिन्होंने पुलिस के जवानों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक दो लोगों को चौथे और पांचवे मंजिल से बेहोशी की हालत में निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग बुझाते दमकल कर्मचारी आग बुझाते दमकल कर्मचारी
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मुंबई के गोरेगांव उपनगरीय क्षेत्र स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आज आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. जिन्होंने पुलिस के जवानों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के मुताबिक दो लोगों को चौथे और पांचवे मंजिल से बेहोशी की हालत में निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

आग टेक्नीक प्लस वन इमारत के बेसमेंट में शाम करीब 4 बजकर 24 मिनट पर लगी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति इमारत की सातवीं मंजिल पर फंस गया था और उसका दाहिना हाथ चोटिल हो गया है और एक अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. बहुमंजिला इमारत में एक बेसमेंट, दो पोडियम और 9 मंजिलें हैं. अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य जारी है. अधिक जानकारी का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement