Advertisement

महाराष्ट्र में PM मोदी की 19 रैलियां, रोड शो भी... फिर भी हार गए NDA के 15 कैंडिडेट्स

2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में बड़ी सफलता हासिल की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती की उम्मीद थी. इसलिए पीएम मोदी ने खुद महाराष्ट्र में 19 सभाएं और एक रोड शो किया, लेकिन इतनी सभाओं के बाद भी बीजेपी महाराष्ट्र में केवल 9 सीटें ही जीत पाई, जबकि एनडीए केवल 17 सीटें ही हासिल कर सका.

PM मोदी ने महाराष्ट्र में 19 सभाएं और एक रोड शो किया था (फाइल फोटो- पीटीआई) PM मोदी ने महाराष्ट्र में 19 सभाएं और एक रोड शो किया था (फाइल फोटो- पीटीआई)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद NDA और इंडिया ब्लॉक में जबर्दस्त हलचल है. इस बार बीजेपी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. इस चुनाव में भाजपा के खाते में 240 सीटें आई हैं. भगवा पार्टी को सीटों का सबसे ज्यादा नुकसान यूपी में हुआ है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी पार्टी को सिर्फ 9 सीटें ही मिली हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में NDA उम्मीदवारों के लिए 19 जनसभाएं कीं और एक रोड शो किया, जिसमें से 15 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार हार गए. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वेदात्तिवार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसलिए जीते, क्योंकि मोदी ने उनके लिए कोई जनसभा नहीं की.

Advertisement

बता दें कि 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में बड़ी सफलता हासिल की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती की उम्मीद थी. इसलिए पीएम मोदी ने खुद महाराष्ट्र में 19 सभाएं और एक रोड शो किया, लेकिन इतनी सभाओं के बाद भी बीजेपी महाराष्ट्र में केवल 9 सीटें ही जीत पाई, जबकि एनडीए केवल 17 सीटें ही हासिल कर सका. इतना ही नहीं, मुंबई के घाटकोपर में जिस निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया था, वहां से बीजेपी उम्मीदवार भी हार गए.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में 6 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जनसभा की, लेकिन मुंबई में भी उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली. यहां केवल दो सीटें ही एनडीए की झोली में आईं. इसमें एक भाजपा तो दूसरी शिवसेना (शिंदे गुट) ने जीती. जिन उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी का जादू काम करता दिख रहा है, उनमें मुरलीधर मोहोल और उदयनराजे भोसले हैं. पीएम ने पुणे में चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां से मोहोल भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे और सतारा से भोसले भाजपा उम्मीदवार थे. मोहोल और भोसले दोनों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 

Advertisement

जहां प्रधानमंत्री ने जनसभाएं कीं, वहां के नतीजे ऐसे रहे

चंद्रपुर - प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रपुर में भाजपा उम्मीदवार और राज्य के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के लिए जनसभा की, लेकिन मुनगंटीवार 260406 लाख वोटों से हार गए. यहां से कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर चुनाव जीती हैं. उन्हें 718410 वोट मिले, जबकि सुधीर मुनगंटीवार को केवल 458004 वोट मिले.

रामटेक- प्रधानमंत्री मोदी ने रामटेक में जनसभा की. उन्होंने यह जनसभा शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार राजू परवे के लिए की, लेकिन यहां राजू परवे 76768 हजार वोटों से हार गए. यहां से कांग्रेस के श्याम कुमार बर्वे चुने गए. उन्हें 613025 वोट मिले जबकि राजू परवे को 536257 वोट मिले.

वर्धा- प्रधानमंत्री मोदी ने वर्धा में भी जनसभा की. यह जनसभा भाजपा उम्मीदवार रामदास तड़स के लिए की गई, लेकिन यहां रामदास तड़स को 81648 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां से एनसीपी (शरद पवार) के अमर काले ने बाजी मारी है, उन्हें 533106 वोट मिले हैं, जबकि रामदास तड़स को 451458 वोट मिले. 

नांदेड़- प्रधानमंत्री मोदी ने नांदेड़ में जनसभा की, उन्होंने यह जनसभा मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार प्रतापराव चिखलीकर के लिए की, लेकिन यहां उन्हें 59442 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण चुने गए. उन्हें 528894 वोट मिले, जबकि प्रतापराव चिखलीकर को 469452 वोट मिले.

Advertisement

परभणी - परभणी सीट एनडीए ने आरएएसएपी अध्यक्ष महादेव जानकर को दी थी. दरअसल, यह सीट उन्हें एनसीपी (अजित पवार) कोटे से मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भी जनसभा की, लेकिन यहां भी मोदी की करिश्मा काम नहीं आया. यहां शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार संजय (बंडू) जाधव बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं. उन्होंने महादेव जानकर को 134061 लाख वोटों से हराया.

कोल्हापुर - प्रधानमंत्री मोदी ने 27 अप्रैल को कोल्हापुर में जनसभा की, उन्होंने यह सभा मौजूदा सांसद और शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार संजय मंडलिक के लिए की, लेकिन यहां उन्हें 154964 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार शाहू महाराज छत्रपति चुने गए. उन्हें 754522 वोट मिले, जबकि संजय मंडलिक को 599558 वोट मिले.

सोलापुर - प्रधानमंत्री मोदी ने सोलापुर में भी जनसभा की, यह सभा भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते के लिए थी, लेकिन यहां राम सातपुते 74197 हजार वोटों से हार गए. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे निर्वाचित हुईं. उन्हें 620225 वोट मिले, जबकि राम सातपुते को 546028 वोट मिले.

सतारा - प्रधानमंत्री मोदी ने सतारा लोकसभा क्षेत्र के लिए कराड में जनसभा की. उन्होंने यह जनसभा भाजपा उम्मीदवार उदयनराजे भोसले के लिए की. जहां भाजपा को फायदा हुआ. क्योंकि यहां से उदयनराजे 32771 वोटों से जीते हैं. उन्होंने एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे को हराया है.

Advertisement

पुणे - प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे में भी जनसभा की. यह जनसभा भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के लिए की गई, जिसका फायदा मोहोल को मिला. क्योंकि यहां उन्होंने कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर को 123038 लाख वोटों से हराया है. पुणे निर्वाचन क्षेत्र में मोहोल को 584728 वोट मिले जबकि रवींद्र धांगेकर को 461690 वोट मिले हैं.

माढ़ा - प्रधानमंत्री मोदी ने माढ़ा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा की, जहां भाजपा उम्मीदवार रंजीतसिंह नाइक-निंबालकर 120837 लाख वोटों से हारे. यहां से एनसीपी (शरद पवार) उम्मीदवार धारीशील मोहिते-पाटिल चुने गए. उन्हें 622213 वोट मिले, जबकि रणजीत सिंह को 501376 वोट मिले.

धाराशिव - प्रधानमंत्री मोदी ने धाराशिव (उस्मानाबाद) में जनसभा की. उन्होंने यह सभा एनसीपी (अजित पवार) की उम्मीदवार अर्चना पाटिल के लिए की, लेकिन यहां उन्हें 329846 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां से शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार ओमराज निंबालकर चुने गए. उन्हें 748752 वोट मिले, जबकि अर्चना पाटिल को 418906 वोट मिले.

लातूर - प्रधानमंत्री मोदी ने लातूर में जनसभा की. यह सभा भाजपा उम्मीदवार सुधाकर श्रृंगारे के लिए थी, लेकिन मोदी की सभा से भी श्रृंगारे को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि यहां उन्हें कांग्रेस के शिवाजी कलगे ने 61881 हजार वोटों से हराया. लातूर निर्वाचन क्षेत्र में कलगे को 609021 वोट मिले, जबकि सुधाकर श्रृंगारे को 547140 वोट मिले हैं.

Advertisement

अहमदनगर - प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदनगर में भाजपा उम्मीदवार सुजय विखे के लिए जनसभा की थी, लेकिन यहां सुजय विखे 28929 हजार वोटों से हार गए. यहां से एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के नीलेश लंका चुने गए. उन्हें 624797 वोट मिले, जबकि सुजय विखे को 595868 वोट मिले हैं.

बीड- प्रधानमंत्री मोदी ने बीड निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार पंकजा मुंडे के लिए जनसभा की. लेकिन यहां पंकजा मुंडे अप्रत्याशित रूप से हार गईं. हार का अंतर सिर्फ 6553 वोटों का रहा. यहां से एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के बजरंग सोनावाने चुने गए. उन्हें 683950 वोट मिले, जबकि पंकजा मुंडे को 677397 वोट मिले.

नंदुरबार- प्रधानमंत्री मोदी ने नंदुरबार में भाजपा उम्मीदवार हिना गावित के लिए जनसभा की, लेकिन फिर भी हिना गावित 159120 लाख वोटों से हार गईं. यहां से कांग्रेस के गोवाल पडवी निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 745998 वोट मिले, जबकि हिना गावित को केवल 586878 वोट मिले हैं.

कल्याण - प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के लिए जनसभा की. जिसका उन्हें फायदा मिला. यहां से श्रीकांत शिंदे 209144 लाख वोटों से निर्वाचित हुए हैं, उन्होंने शिवसेना (ठाकरे गुट) पार्टी की उम्मीदवार वैशाली दारेकेर को हराया. श्रीकांत शिंदे को 589636 वोट मिले, जबकि वैशाली दारेकेर को केवल 380492 वोट मिले.

Advertisement

नासिक - प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार हेमंत गोडसे के लिए जनसभा की, लेकिन फिर भी गोडसे 162001 लाख वोटों से हार गए. यहां से शिवसेना (ठाकरे गुट) पार्टी के राजाभाऊ वाजे चुने गए. उन्हें 616729 वोट मिले, जबकि हेमंत गोडसे को केवल 454728 वोट मिले. 

डिंडोरी - प्रधानमंत्री मोदी ने डिंडोरी में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारती पवार के लिए जनसभा की, लेकिन फिर भी भारती पवार 113199 लाख वोटों से हार गईं. यहां से एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के भास्कर भागरे निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 577339 वोट मिले, जबकि भारती पवार को केवल 464140 वोट मिले.

मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ही जनसभा की. लेकिन मुंबई में न तो बीजेपी और न ही एनडीए का ज्यादा असर देखने को मिला. क्योंकि एनडीए को 6 में से सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में ही सफलता मिली. जिसमें से मुंबई उत्तर सीट से पीयूष गोयल और मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से रविंद्र वायकर को जीत मिली.

घाटकोपर (रोड शो) - मुंबई के घाटकोपर में पीएम मोदी ने रोड शो किया था, प्रधानमंत्री ने जिस इलाके से रोड शो किया, वह मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, लेकिन यहां भी बीजेपी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा को हार का सामना करना पड़ा. यहां से शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल 29861 वोटों से जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement