Advertisement

मुंबई को दो वंदे भारत ट्रेनों को सौगात, PM मोदी बोले- हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुधारना ही होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेल और विशेष रूप से मुंबई और महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा है. आज एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं. इससे सभी को सुविधा मिलेगी और यह महाराष्ट्र में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बहुत अधिक बढ़ावा देने वाली है. वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में सभा को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में सभा को संबोधित भी किया.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एक ट्रेन मुंबई से सोलापुर और दूसरी मुंबई से शिरडी तक चलेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत ट्रेन का क्रेज देशभर में देखने को मिल रहा है. मुंबई को आज दो वंदे भारत ट्रेनें मिल रही हैं. हमें अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुधारना ही होगा. आस्था के केंद्रों को जोड़ेंगे. इससे कॉलेज आने-जाने वाले और किसानों-श्रद्धालुओं और कर्मचारियों को सुविधा होगी. ये पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देने वाली है.

Advertisement

बता दें कि अब देशभर में 10 वंदे भारत ट्रेनें चलने लगी हैं. पीएम ने कहा कि मुंबई, नासिक और पुणे के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आज का दिन मुंबई और महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक है. ये आधुनिक भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है. वंदे भारत ट्रेन देश के लिए स्पीड और स्केल दोनों का प्रतिबिंब है. देश के 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट हो चुके हैं. एक जमाना था जब सांसद चिट्ठी लिखा करते थे कि हमारे क्षेत्र में ट्रेन का स्टॉपेज दिलवा दीजिए. अब देश के सांसद वंदे भारत ट्रेन चलवाने की मांग करते थे. 

मोदी ने कहा कि आज मुंबई में एलिवेटिड कॉरिडोर का लोकार्पण हुआ है, जो ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी को पूरा करेगा. इसका मुंबई वासियों का बहुत दिनों से इंतजार था. हर रोज 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजर पाएंगी और लोगों का समय बचेगा.

Advertisement

पीएम ने बजट को बताया हर वर्ग के लिए लाभकारी

पीएम ने कहा कि बजट ने मध्यम कामगार से लेकर हर वर्ग को खुश किया है. पहले 2 लाख से ज्यादा कमाने वालों पर टैक्स लगता था. अब बीजेपी सरकार ने इसे 7 लाख रुपए तक पहुंचा दिया है. पहले इस स्लैब तक यूपीए सरकार 20 प्रतिशत तक टैक्स लेती थी. ये बजट हर परिवार को ताकत देगा. विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करेगा. 

बजट में रेलवे को मिला है ढाई लाख करोड़ का बजट

पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुधारना ही होगा. जितने तेजी से सिस्टम आधुनिक होगा, उतना ही लोगों की जिंदगी में सुधार होगा. देश में आधुनिक ट्रेन चलाई जा रही हैं. एयरपोर्ट और पोर्ट बनाए जा रहे हैं. मेट्रो का विस्तार हो रहा है. बजट में भी इसी भावना का समावेश किया जा रहा है. 10 लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखे गए हैं. रेलवे का हिस्सा ढाई लाख करोड़ रुपए है. महाराष्ट्र के रेल बजट में एतिहासिक वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र में तेजी से और आधुनिक कनेक्टिविटी होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement