Advertisement

मुंबईकरों को PM मोदी देंगे 38,000 करोड़ रुपये की सौगात, इन रूट्स पर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi in Mumbai: पीएम नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुंबईकरों को 38,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसी के तहत पीएम मोदी मुंबई में दो नई मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यहां पढ़ें पीएम मोदी के कार्यक्रम की डिटेल्स.

Mumbai Metro (Representational Image) Mumbai Metro (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

Mumbai Metro, PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ, पीएम मोदी मुंबईकरों को दो नई मेट्रो की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी ने इन मेट्रो लाइन की नींव साल 2015 में रखी थीं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के चलते आज मुंबई मेट्रो 1 की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, आज शाम 05:45 से शाम साढ़े सात बजे तक मुंबई मेट्रो 1 की सेवाएं बंद रहेंगी. मुंबई मेट्रो 1 प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो इसी के अनुसार अपनी यात्रा प्लान करें. बता दें, मुंबई मेट्रो 1 वरसोवा से घाटकोपर के बीच दौड़ती है. 

Advertisement

पीएम मोदी आज जिन दो मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, उससे नार्थ से साउथ और ईस्ट से वेस्ट जाना आसान होगा. पीएम मुंबई के दहिसर ईस्ट को डीएन नगर से जोड़ने वाली Metro line 2A (यैलो लाइन) का उदघाटन करेंगे, जो 18.6 किमी लंबी होगी, जबकि मेट्रो लाइन 7 अंधेरी ईस्ट को दहिसर (रेड लाइन) से जोड़ेगी, जो 16.5 किमी लंबी होगी. बता दें, मेट्रो के इस प्रोजेक्ट को 12,600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.

मुंबई की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे. 

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में आज दोपहर से आधी रात के बीच किसी भी तरह की हवाई गतिविधियों, जैसे की ड्रोन उड़ाना, पैराग्लाइडर उड़ाना या  रिमोट नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, मुंबई में आज कुछ सड़कें बंद रहेंगी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक डाइवर्ट करने का काम किया जाएगा. 

Advertisement

मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी करेंगे जारी

बता दें, पीएम मोदी आज MUMBAI 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी जारी करेंगे. इस ऐप की मदद से यात्री आसानी से मेट्रो में एंट्री कर सकेंगे. साथ ही, इस ऐप की मदद से यात्री टिकट खरीदने के लिए यूपीआई पेमेंट भी कर सकेंगे. वहीं, मोबीलिटी कार्ड को अभी सिर्फ मेट्रो कॉरिडोर में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके बाद, आनेवाले समय में इसका प्रयोग दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे लोकल ट्रेन, बस आदि में भी किया जा सकेगा. 

वहीं, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी  20 हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे आपला दावाखाना का भी उद्घान करेंगे. आपला दावाखाना' लोगों को स्वास्थ्य जांच, दवाइयां, और निदान जैसी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मुफ्त में प्रदान करती है. साथ ही, पीएम मोदी तीन अस्पतालों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे. इसमें 360 बिस्तरों वाला भांडुप मल्टी-स्पेशियलिटी नगरपालिका अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) में 306 बिस्तरों वाला अस्पताल और ओशिवारा में 152 बिस्तरों वाला प्रसूति गृह शामिल हैं. मुंबई में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋण के हस्तांतरण की शुरुआत भी करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement