Advertisement

PM मोदी ने कालाराम मंदिर में की पूजा-पाठ, शुरू किया विशेष अनुष्ठान

पीएम नरेंद्र मोदी का नासिक में रोड शो चल रहा है. रोड शो में उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद हैं. इसके बाद पीएम कालाराम मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे करीब मुंबई में एक पुल का उद्घाटन करेंगे.

नासिक में रोड शो करते पीएम नरेंद मोदी. नासिक में रोड शो करते पीएम नरेंद मोदी.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन के लिए नासिक पहुंच चुके हैं. वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन से पहले नासिक में 1.5 मीटर लंबा रोड शो के द्वारा लोगों को संबोधित कर रहे हैं. रोड शो में उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. इसके बाद पीएम कालाराम मंदिर के राम घाट पर पूजा-पाठ कर दर्शन करेंगे, फिर पीएम 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

पंचवटी से शुरू होगा विशेष अनुष्ठान

पीएम मोदी नासिक पंचवटी धाम से ही विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ करेंगे. स्वामी विवेकानंद की जयंती से शुरू होने वाले इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है. इस वर्ष महाष्ट्र महोत्सव की मेजबानी कर रहा है. इस साल ये महोत्सव विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा थीम पर आधारित है. 

 

पीएम अटल सेतु का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद पीएम करीब साढ़े तीन बजे अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' का उद्घाटन करेंगे.17840 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना ये पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है, जिस पर 6 लेन हैं. ये पुल 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और 5.5 किमी लंबा जमीन पर बना है. ये देश का सबसे लंबा पुल है. यह मुंबई अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आपस में जोड़ेगा.

Advertisement

साथ ही मुंबई से पुणे, गोवा और साउथ इंडिया की यात्रा करने वाले समय की बचत करेगा. उद्घाटन के बाद से ये पुलिस आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2016 में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु की आधारशिला रखी थी. 

यह भी पढ़ें: समंदर में 17 KM का 6 लेन हाइवे, 2 घंटे का सफर 20 मिनट में... जानिए मुंबई में बने अटल सेतु की 10 खास बातें

नवी मुंबई को भी मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नवी मुंबई में 12,700 करोड़ रुपये से लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली टनल की आधारशिला रखेंगे.  9.2 किलोमीटर लंबी ये टनल ऑरेंज गेट और मरीन ड्राइव की यात्रा करने वाले के लिए समय की बचत करेगी. साथ ही पीएम सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement