Advertisement

'टेंट में राम के दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर होने वाली है...', सोलापुर की जनसभा में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टेंट में राम के दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर होने वाली है. रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समय बहुत नजदीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@BJP4India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@BJP4India)
aajtak.in
  • सोलापुर,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे. उन्होंने यहां लगभग 2000 करोड़ रुपये की आठ अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) परियोजनाओं की आधारशिला रखी. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में आज  7 अमृत परियोजनाओं कां उद्घाटन किया गया है. मैं इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं. इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए.

Advertisement

उन्होंने पानी पिया और कुछ देर चुप खड़े रहे, फिर रुंधे गले से कहा, 'मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है. आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है. मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश... मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता'.

'टेंट में रामलला के दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर हो रही'

पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले समारोह के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है. 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है'.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपने 11 दिवसीय अनुष्ठान का जिक्र करते हुए कहा, 'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं. ये भी संयोग है कि मेरे अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई'. 

'देश में सुशासन और ईमानदारी का राज हो हमारा यही प्रयास है'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो. ये रामराज्य ही है जिसने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की प्रेरणा दी है. उन्होंने आगे कहा, '2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था, मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है. इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और  उनका जीवन आसान बने'.

पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'दो प्रकार के विचार रहते हैं. एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो. दूसरा हमारा मार्ग है... श्रम का सम्मान, आत्मनिर्भर श्रमिक, गरीबों का कल्याण. हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी. गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था. उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे. पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी'.

Advertisement

पीएम आवास योजना के तहत सोलापुर में बनी देश की सबसे बड़ी सोसायटी में रहने जा रहे लोगों से पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग इन नए घरों में रहने जा रहे हैं, उन्हें छोटे सपने नहीं देखने चाहिए. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि बड़े सपने देखेंए कभी छोटे सपने न देखें. आपके सपने पूरे करना मेरी गारंटी है. आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं'. 

'अगले टर्म में मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में खड़ा करूंगा'

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है. इसलिए केंद्र सरकार, MSMEs को, छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है. मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में, मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में लाकर खड़ा करूंगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement