Advertisement

औरंगाबाद में बोले पीएम मोदी- लक्ष्य से पहले पूरी हुई उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कहा कि उज्ज्वला योजना का काम लक्ष्य से पहले पूरा हुआ है और इसके तहत 8 करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ट्विटर BJP4India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ट्विटर BJP4India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कहा कि उज्ज्वला योजना का काम लक्ष्य से पहले पूरा हुआ है और इसके तहत 8 करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं.

औरंगाबाद इंडस्ट्रियल सिटी बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने का जो संकल्प हमने लिया था, वो पूरा हुआ है.' पीएम ने कहा कि इसे न सिर्फ पूरा किया गया बल्कि तय समय से 7 महीने पहले ही लक्ष्य को हासिल किया गया.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'इन 8 करोड़ कनेक्शन में से करीब 44 लाख अकेले महाराष्ट्र में दिए गए हैं. इस उपलब्धि के लिए मैं आप सभी को, देश की हर उस बहन को जिसको धुएं से मुक्ति मिली है, बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. मुझे संतोष है कि सरकार बनने के 100 दिन के भीतर ही ये काम पूरा हो गया.'

पीएम मोदी ने कहा, 'ये काम सिर्फ कनेक्शन देने तक सीमित नहीं था. इसके लिए और भी व्यापक प्रबंध किए गए, होलिस्टिक तरीके से काम किया गया. एक बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इसके लिए जरूरी था, जिसको बहुत ही कम समय में तैयार किया गया. इसके लिए जो 10 हजार नए एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर तैयार किए. उनमें से अधिकतर को गांवों में नियुक्त किया गया.'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि अब देश में एक भी ऐसा परिवार ना रहे, जिसके घर पर LPG कनेक्शन ना पहुंचा हो. इसके साथ-साथ इस योजना को और सुविधाजनक बनाने के लिए 5 किलो के सिलेंडर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के अनेक इलाकों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी तेजी से चल रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement