Advertisement

भेष बदलकर जैन मंदिरों से चुराता था सोना, पकड़ा गया तो बोला- क्राइम पेट्रोल देखकर मिला आइडिया

महाराष्ट्र के दिंडोशी में जैन मंदिरों की रेकी कर वहां से सोने का सामान चुराकर बेचने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसे चोरी का आइडिया आया था. उसने कई जैन मंदिरों में चोरी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
दीपेश त्रिपाठी
  • दिंडोशी,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अपराध करने वाले एक आरोपी को महाराष्ट्र की दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह शख्स भेष बदलकर जैन मंदिरों में जाता था. फिर वहां पूजा करने के बहाने सोने की थाली और प्लेट चोरी करके फरार हो जाता था. इसके बाद चोरी का सामान दुकानदारों को बेचकर उन पैसों से जुआ खेलता.

जानकारी के मुताबिक, वह रोजाना 5 जैन मंदिरों की रेकी करता. फिर समय मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता. एक जैन पुजारी ने इस शख्स के खिलाफ दिंडोशी थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक सोने का बर्तन भी मिला है, जिसके पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Advertisement

दिंडोशी के पुलिस अधिकारी धनंजय कावड़े ने बताया कि जैन मुनि धीरज लाल शाह ने थाने में सोने के बर्तन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जांच के दौरान पुलिस ने 93 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वहां एक शख्स रेकी करता दिखा. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने और भी कई जैन मंदिरों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. धनंजय कावड़े ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम भरत सुखराज दोशी है जो कि 53 साल का है. वह रामचंद्र लेन मालाड पक्षिम का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसके पास से चोरी किया गया सोने का सामान और स्कूटर जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसे चोरी का आइडिया आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement