Advertisement

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में हुआ 22 लाख का घाटा, पुलिसकर्मी बन गया चोर

चंद्रपुर में दो चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नरेश डाहुले को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की आदत लग गई थी. इसी के कारण उस पर 22 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. जिसे चुकाने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था.

चोरी के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार चोरी के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पुलिस को बार-बार चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी. जांच के दौरान पुलिस को चोर के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली. दरअसल चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस वाला ही था. आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी ने बताया कि आरोपी नरेश डाहुले को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की आदत लग गई थी. इसी के कारण उस पर 22 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. जिसे चुकाने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था. CCTV फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

कर्ज चुकाने के लिए पुलिसकर्मी करने लगा चोरी

छानबीन के दौरान अपराध शाखा (LCB) में कार्यरत एक पुलिसकर्मी पर चोरी का आरोप लगा है. कुछ दिन पहले चंद्रपुर शहर के सहकार नगर इलाके में चोरी हुई थी और सितंबर महीने में शहर के उपगनलावर लेआउट में बने एक घर में 80 हजार की चोरी हुई थी. इन चोरियों की घटनाओं की छानबीन के दौरान CCTV फुटेज से पता चला कि दोनों चोरियां पुलिसकर्मी नरेश डाहुले ने की थी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की

रामनगर पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी का कहना है कि उपगणलावर लेआउट में मुस्तफा शेख के घर में 14 नवंबर को चोरी हुई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. सीसीटीवी फुटेज के अधार पर पता चला कि नीलेश डाहुले इन चोरियों में शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement