
महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने बस स्टैंड पर महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के पास से 1.33 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं. पुलिस की क्राइम ब्रांच शिकायतों के आधार पर की गई जांच में बस स्टैंडों पर चोरी की एक खास पैटर्न को पहचानने में सफल रही है.
कैसे पकड़ में आई आरोपी महिलाएं?
पुलिस को 30 जनवरी को सूचना मिली कि दो महिलाएं रेनापुर नाका और गरुड़ चौक के बीच चोरी के गहने बेचने की कोशिश कर रही हैं. इस जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की.
बसों में चढ़ने और उतरने के दौरान चोरी
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान स्वाती तापसाले (32) और महादेवी देडे (34) के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान, उन्होंने स्वीकार किया कि वे बसों में चढ़ने और उतरने के दौरान महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन चुराती थीं.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उनके खिलाफ औसा, गांधी चौक और निलंगा पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए हैं.
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने उनके पास से 40 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1,33,194 आंकी गई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या इन महिलाओं का संबंध किसी संगठित अपराध गिरोह से है और क्या इनके द्वारा अन्य स्थानों पर भी इस तरह की चोरी की घटनाएं अंजाम दी गई हैं. पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों और लातूर की सड़कों पर सुरक्षा बनी रहे.