Advertisement

उद्धव के इस्तीफे पर संजय राउत बोले- शिवसेना सत्ता के लिए नहीं, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है

CM के इस्तीफे पर शिवसेना नेता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से जिस तरह का फैसला आया, उसके बाद उनके लिए पद पर रहना उचित नहीं था. संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल ने कितनी बार हमारी कई सारी फाइल दबा रखी थी. अब देखिए कैसे जल्दी से निर्णय हो रहा है.

शिवसेना सांसद संजय राउत (पीटीआई) शिवसेना सांसद संजय राउत (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • संजय राउत ने राज्यपाल पर भी साधा निशाना
  • कहा- हमारी कई सारी फाइल दबा रखी थी

महाराष्ट्र में सियासी हालात बदल गए हैं. उद्धव ठाकरे पूर्व मुख्यमंत्री हो चुके हैं और फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. इस सियासी घटनाक्रम के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है. संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है. ये हमेशा से बाला साहेब ठाकरे का मंत्र रहा है. हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे.

Advertisement

CM के इस्तीफे पर शिवसेना नेता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से जिस तरह का फैसला आया, उसके बाद उनके लिए पद पर रहना उचित नहीं था. वो बहुत ही नैतिकता की राजनीति करने वाले नेता हैं. 2.5 साल तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार चली, लेकिन उन्होंने जाते-जाते ये बात कही कि हमारे ही लोगों ने मुझसे गद्दारी की इसलिए अब मैं ये सरकार नहीं चला सकता हूं. 

संजय राउत ने कहा कि कल जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए. उद्धव ठाकरे पर सभी को भरोसा है. हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं. सोनिया गांधी और शरद पवार को उन पर भरोसा है. शिवसेना सांसद ने कहा कि राज्यपाल ने कितनी बार हमारी कई सारी फाइल दबा रखी थी. अब देखिए कैसे जल्दी से निर्णिय हो रहा है.

Advertisement

ED झूठा केस लगाती है: संजय राउत

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए समन पर संजय राउत ने कहा कि मैं पूछताछ के लिए जाऊंगा. मैंने क्या गलत किया है. ईडी झूठा केस लगाते हैं. बता दें कि ईडी ने उन्हें 1 जुलाई को पेश होने का समय दिया था. हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने वो करीब दो सप्ताह के समय की मांग रख चुके हैं, जिसे खारिज कर दिया गया था. 

सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक देवेंद्र फडणवीस आज देर रात भी मुख्यमंत्री पद  की शपथ ले सकते हैं. दो जुलाई से पहले उनका शपथग्रहण तय है. दो जुलाई को हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक होनी है जिसमें वो बतौर मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बता दें कि बुधवार को फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 

शिवसेना-बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़े थे

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आई थी, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने को लेकर शिवसेना और बीजेपी की 25 साल पुरानी दोस्ती टूट गई थी और शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया था. विचारधारा के दो विपरित छोर पर खड़ी पार्टियां सियासी मजबूरियों की वजह से साथ आईं और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन बना. वहीं, उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना महाराष्ट्र की राजनीति की ऐतिहासिक घटना थी, क्योंकि ठाकरे परिवार से संवैधानिक पद पर बैठने वाले वो पहले व्यक्ति बने थे
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement