Advertisement

संसद में प्रज्ञा सिंह की मांग- CBI से कराई जाए पालघर लिंचिंग केस की जांच

मध्यप्रदेश से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने लोकसभा में यह मांग उठाई. उन्होंने शून्य काल में संसद में यह बात रखी. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि यह जांच विषय है कि कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान पालघर में इतनी बड़ी भीड़ कैसे इकट्ठा हुई और बेगुनाह लोगों को क्यों मारा गया.

प्रज्ञा सिंह प्रज्ञा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • सीबीआई या एनआईए से जांच की मांग
  • लॉकडाउन में कैसे जुटी इतनी बड़ी भीड़
  • लोकसभा में प्रज्ञा सिंह ने उठाई जांच की मांग

लोकसभा में मंगलवार को एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद ने मांग उठाई कि पालघर लिंचिंग केस की जांच सीबीआई या एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. सांसद ने कहा कि दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है जिसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए.

मध्यप्रदेश से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने लोकसभा में यह मांग उठाई. उन्होंने शून्य काल में संसद में यह बात रखी. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि यह जांच विषय है कि कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान पालघर में इतनी बड़ी भीड़ कैसे इकट्ठा हुई और बेगुनाह लोगों को क्यों मारा गया.  

Advertisement

प्रज्ञा सिंह ने आरोप लगाया कि जिस इलाके में यह घटना हुई वहां सीपीआई (एम) का प्रभाव है और पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं. पालघर के गडचिंचले गांव में 16 अप्रैल को लिंचिंग की घटना हुई थी जिसमें दो साधु अपने ड्राइवर के साथ मुंबई से सूरत के लिए जा रहे थे. गांव में लोगों की भीड़ ने साधुओं को रोक लिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी. गांव वालों को लगा कि वे लोग बच्चा चोर हैं. घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोगों ने साधुओं को पीटना बंद नहीं किया.

पालघर लिंचिंग केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों महाराष्ट्र पुलिस से पूछा था कि उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई की. साथ ही सीबीआई जांच पर भी सवाल-जवाब किया था. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के बाद अब संतों ने पालघर भीड़ हिंसा के मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठाई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement