Advertisement

इंस्टाग्राम पर जिसे लड़का समझकर करने लगी प्यार, वो निकली उसी की सहेली, जब राज खुला तो उठाया ये खौफनाक कदम

महाराष्ट्र के सातारा (Satara) में एक लड़की के साथ उसकी सहेली ने ऐसा मजाक किया कि लड़की ने अपनी जान दे दी. दरअसल, लड़की की सहेली ने  इंस्टाग्राम (Instagram) पर लड़के के नाम से फेक आईडी बनाई और फिर मैसेज किए. लड़की उसे बॉयफ्रेंड समझकर प्यार करने लगी. इसके बाद इस रिश्ते में ऐसा मोड़ आया कि लड़की सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपनी जान दे दी.

इंस्टाग्राम पर लड़के के नाम से सहेली ने बनाई आईडी. (Representational image) इंस्टाग्राम पर लड़के के नाम से सहेली ने बनाई आईडी. (Representational image)
aajtak.in
  • सातारा,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

महाराष्ट्र के सातारा (Satara) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की इंस्टाग्राम (Instagram) पर जिसे लड़का समझकर प्यार करने लगी, वो उसी की सहेली थी. दरअसल, सहेली ने लड़के के नाम से फेक अकाउंट बना रखा था. लड़की बिना देखे, बिना मिले इतना प्यार में पड़ गई कि उस फेक अकाउंट वाले से शादी की बातें करने लगी. मगर जब सच्चाई सामने आई तो लड़की ने खौफनाक कदम उठा लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 24 साल की ऋतुजा दिलीप पवार और गायत्री राजेंद्र मोहिते दोनों सहेलियां थीं. गायत्री ने मजाक में एक लड़के के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसी अकाउंट से ऋतुजा को मैसेज किए. ऋतुजा भी उससे बातें करने लगी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया.

ऋतुजा उस फेक अकाउंट को बॉयफ्रेंड समझने लगी, जबकि वो न तो कभी मिली, न ही कभी मुलाकात हुई. धीरे-धीरे ऋतुजा इतनी ज्यादा प्यार में पड़ गई कि वो उससे शादी के लिए कहने लगी. जब गायत्री को इस बात का एहसास हुआ कि ऋतुजा बहुत ज्यादा इमोशनल होने लगी है और अगर इस बात का राज खुल गया तो ठीक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: UP: दोस्तों ने Instagram पर बनाई फेक आईडी, अश्लील फाेटो और कमेंट से परेशान छात्रा ने दे दी जान

Advertisement

इसके बाद गायत्री ने लड़के के पिता के नाम से एक और फेक अकाउंट बनाया. उस आईडी से ऋतुजा को मैसेज करके कहा कि मेरा बेटा बीमार था, जिसकी वजह से उसकी डेथ हो गई है. जब ये बात ऋतुजा ने सुनी तो वह सदमे में आ गई.

इसके बाद ऋतुजा ने मैसेज कर कहा कि अब वो भी अपनी जिंदगी खत्म करने जा रही है. यह मैसेज करने के बाद ऋतुजा ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. जब इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तो मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने ऋतुजा का फोन चेक किया तो उसमें लड़के के नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी से चैटिंग सामने आई.

जब साइबर टीम ने जांच की तो पता चला कि वह आईडी फेक थी और उसे एक लड़की ने बनाया था, जो ऋतुजा की सहेली गायत्री निकली. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाली लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

रिपोर्टः इम्तियाज मुजावर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement