Advertisement

भाई, गर्भवती भाभी और भतीजे का किया मर्डर और शव को नाले में फेंका, वजह कर देगी हैरान

रायगढ़ जिले के नेरल में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो दिन पहले मदन पाटिल, उनकी गर्भवती पत्नी अनीशा पाटिल और उनके 8 वर्षीय बेटे का शव नेरल के एक नाले में मिले थे. पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देन वाला मृतक का भाई को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रिपल मर्डर का खुलासा करती पुलिस. ट्रिपल मर्डर का खुलासा करती पुलिस.
दिव्येश सिंह
  • रायगढ़,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक शख्स ने अपने भाई-भाभी और भतीजे की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी के तलाश में जुट गई. फिलहाल, जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने रायगढ़ जिले के नेरल में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा किया है. दो दिन पहले मदन पाटिल, उनकी गर्भवती पत्नी अनीशा पाटिल और उनके 8 वर्षीय बेटे का शव नेरल के एक नाले में मिले थे. पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड को अंजाम देन वाला मृतक मदन का भाई हनुमंत है. पुलिस ने अब हनुमंत को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग ने मुंह में रखी राइफल की नली और दबा दिया ट्रिगर... सुसाइड की वजह तलाश रही पुलिस

हत्या कर शवों को नाले में फेंक

पुलिस के मुताबिक, आरोपी हनुमंत ने पहले दावा किया था कि हत्या की रात वह अपने मामा के घर गया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि आधी रात के बाद वह अपने गांव चिकनपाड़ा आया. फिर अपने भाई के घर में घुस गया और मदन, उसकी पत्नी अनीशा और 8 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी. इसके बाद उनके शवों को नाले में फेंक दिया. 

Advertisement

राशन कार्ड बनवाने को लेकर विवाद

आरोपी से पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाली वजह य सामने आया कि आरोपी हनुमंत और मृतक मदन के बीच हनुमंत के नाम पर आवास के स्वामित्व को स्थानांतरित करने और हनुमंत के लिए अलग राशन कार्ड बनवाने को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, पुलिस ने हनुमंत को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement