Advertisement

President Election: भाजपा ने कहा- द्रौपदी मुर्मू नहीं जाएंगी 'मातोश्री', 2 दिन पहले उद्धव ने किया था समर्थन का ऐलान

President Election 2022: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले यानी 12 जुलाई को ऐलान किया था कि वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वे सपोर्ट करेंगे. इस पर संजय राउत ने कहा कि मुर्मू को सपोर्ट करने का मतलब बीजेपी को सपोर्ट करना नहीं है.

NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे. -फाइल फोटो NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे. -फाइल फोटो
ऋत्विक भालेकर/साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • शिवसेना ने NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान किया है
  • 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है, 21 को आएंगे नतीजे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साफ किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्र्पति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए 'मातोश्री' नहीं जाएंगी. उधर, ये भी कहा जा रहा है कि उद्धव गुट के शिवसेना के सांसद लगातार भाजपा के साथ इस मसले पर मध्यस्थता कर रहे हैं. मध्यस्थता इस बात को लेकर हो रही है कि उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए द्रौपदी मुर्मू जाएंगी या नहीं. 

Advertisement

बता दें कि दो दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसदों ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला, लेकिन उन्होंने अनुरोध किया. ऐसे में उनके सुझाव को देखते हुए हम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने जा रहे हैं. उद्धव ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि एक अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति बन रही हैं. 

सोमवार को उद्धव ठाकरे वाले शिवसेना गुट की बैठक हुई थी. इसमें पार्टी के 19 में से सिर्फ 11 सांसद पहुंचे थे. इनमें से ज्यादातर सांसदों ने उद्धव से अपील की थी कि वे राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. वहीं संजय राउत का कहना था कि शिवसेना को यशवंत सिन्हा का सपोर्ट करना चाहिए. इसपर मामले पर आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे को ही लेना था.

Advertisement

इधर, महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दल एनसीपी ने कहा है कि शिवसेना ने एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है, वो चाहते हैं कि राज्य में उनका गठबंधन बरकरार रहे. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि हर राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना ने अपनी पसंद बनाई है. ये एनडीए का समर्थन नहीं है. कई निर्णय व्यक्तिगत पार्टी स्तर पर लिए जाते हैं, जहां गठबंधन सहयोगियों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. वहीं, एनसीपी ने ये भी कहा है कि शिवसेना ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा करने से पहले चर्चा नहीं की थी.

क्या द्रौपदी मुर्मू के समर्थन की ये वजह है?

बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. शिवसेना बिना किसी दबाव के मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर रही है. उनके इस फैसले के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि विधायकों के बाद अब शिवसेना सांसदों के भी उद्धव ठाकरे को छोड़कर जाने का खतरा बना हुआ है. इसलिए ऐसा कदम उठाया है. बीते सोमवार को उद्धव ठाकरे ने सांसदों की बैठक बुलाई थी. इसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई. शिवसेना के पास 18 सांसद हैं, लेकिन बैठक में 10 ही पहुंचे थे. चर्चा ये भी है कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए गठबंधन के साथी एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ जाकर मजबूरी में फैसला लिया है.

Advertisement

18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति चुनाव

देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है और उसी दिन से संसद का मॉनसून सत्र भी शुरू हो रहा है. ऐसे में चुनाव के बाद 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा. चुनाव में वोटिंग के लिए ख़ास इंक वाला पेन इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं अपना वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. लेकिन चुनाव में पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement