Advertisement

नागपुर में मूसलाधार बारिश के रेड अलर्ट के बाद पीएम मोदी ने टाला दौरा

नागपुर के जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने नागपुर और विदर्भ रीजन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरा टाल दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Courtesy- ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Courtesy- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूसलाधार बारिश के रेड अलर्ट जारी होने के बाद अपना नागपुर दौरा टाल दिया है. वो शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर जाने वाले थे. नागपुर के जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने नागपुर और विदर्भ रीजन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके चलते पीएम मोदी का नागपुर दौरा टाल दिया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने मुंबई में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मुंबई और आसपास के इलाके में तेज बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लोगों को बारिश के चलते लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बारिश के चलते बुरा हाल रहा. मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें मानो समंदर बन गईं. ऊंची-ऊंची इमारतों से पानी ऐसे बरस रहा था कि जैसे किसी झरना से पानी गिर रहा हो. बारिश के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुंबई में बारिश के चलते कुछ इलाकों में स्कूल भी बंद रहे.

इसके अलावा गुरुवार की भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट की 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी. इसके अलावा बारिश की वजह से 280 विमानों ने देरी से उड़ान भरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement