Advertisement

जेल के बैरक में चेकिंग हुई तो कैदी के जूते में था काफी वजन, सिपाही ने टटोला तो निकल पड़ी ये चीज

जेल के बैरक में जांच करने पर सिपाही को कैदी हेमंत पारसमल सेठिया का एक जूता फर्श पर पड़ा मिला, जबकि दूसरा गायब था. तलाशी के बाद दूसरा जूता बैरक में कुछ दूरी पर पड़ा मिला, लेकिन वह असामान्य रूप से भारी था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
aajtak.in
  • ठाणे ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे उसने अपने जूतों में छिपा रखा था. कैदी के खिलाफ अब संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

ठाणे नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला पिछले सप्ताह 30 दिसंबर को तब सामने आया, जब जेल का एक सिपाही नए जेल खंड के बैरक नंबर-3 का निरीक्षण कर रहा था, जहां करीब 200 कैदी बंद हैं. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे कैदी हेमंत पारसमल सेठिया (38) का एक जूता फर्श पर पड़ा मिला, जबकि दूसरा गायब था. तलाशी के बाद दूसरा जूता बैरक में कुछ दूरी पर पड़ा मिला, लेकिन वह असामान्य रूप से भारी था.

जांच करने पर सिपाही को जूते के अंदर एक मोबाइल फोन मिला, जिसकी स्क्रीन टूटी हुई थी. इसके अलावा फोन पर कुछ निशान थे, जिससे पता चलता है कि यह कैदी का ही था. 

कैदी के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वह बैरक में मोबाइल फोन कैसे लेकर आया?

अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी पुलिस थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने के बाद आरोपी 30 सितंबर 2023 से जेल में बंद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement