Advertisement

गांव में सड़क बनवाने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य ने खुद को किया गढ्ढे में कैद

दरअसल महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के येलगांव में ग्रामपंचायत सदस्य श्रीकांत खिरडेकर ने गांव के 1 किमी. रास्ते को ठीक करवाने के लिए अभिनव आंदोलन किया.

गड्ढे में गाढ़कर किया प्रदर्शन गड्ढे में गाढ़कर किया प्रदर्शन
पंकज खेळकर
  • बुलढ़ाणा,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

अपनी मांग को मनवाने के लिए महाराष्ट्र के एक ग्राम पंचायत सदस्य ने नया तरीका अपनाया. गांव के रास्ते को ठीक कराने के लिए श्रीकांत खिरडेकर ने खुद को गड्ढे में गाढ़कर विरोध दर्ज कराया.

दरअसल महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के येलगांव में ग्रामपंचायत सदस्य श्रीकांत खिरडेकर ने गांव के 1 किमी. रास्ते को ठीक करवाने के लिए अभिनव आंदोलन किया. इस रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए पिछले लंबे समय से प्रशासन को अर्जी दी जा रही थी लेकिन शासन ने कोई एक्शन नहीं लिया, ग्रामीणों ने लोटांगण आंदोलन भी किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. जिसके बाद हताहत होकर श्रीकांत ने खुद को गढ्ढे में गाढ़ दिया और वह 4 घंटे तक गड्ढे में रहे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

Advertisement

बुलढाणा से शिवसेना सांसद प्रताव राव जाधव भी सूचना मिलते ही आंदोलन स्थल पर पहुंचे और मामला सुलझा कर आंदोलन को खत्म करवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement