Advertisement

'एक्साइज विभाग और पुलिस की कार्रवाई से हो रहा है नुकसान...', पुणे पोर्श कांड के बाद हुए एक्शन पर बोले पब और बार मालिक

पुणे पोर्श केस के बाद एक्साइज विभाग और महाराष्ट्र पुलिस ने पब और बार के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस की लगातार कार्रवाई को लेकर अब पब और बार मालिकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई से पब और बार को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है.

एक्साइज और पुलिस की कार्रवाई से पब और बार को हो रहा है नुकसान. एक्साइज और पुलिस की कार्रवाई से पब और बार को हो रहा है नुकसान.
ओमकार
  • मुंबई,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट केस के बाद मुंबई पुलिस ने शहर के बार और पब की जांच शुरू करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने रविवार और सोमवार को पुलिस ने 50 जगहों पर छापेमारी की और पांच बार के खिलाफ कार्रवाई की. मंगलवार को भी पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी. वहीं, एक्साइज विभाग और पुलिस की लगातार एक्शन को लेकर पब और बार मालिकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. एक्साइज अथॉरिटी को कानूनी रूप से स्थापित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
 
मुंबई पुलिस ने पुणे की घटना को गंभीरता से लिया है, क्योंकि हादसे से पहले नाबालिग के शराब पीने के वीडियो और सबूत सामने आए हैं. इसके बाद से पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध पब और बार चलाने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पब और बार के मालिकों का कहना है कि पुणे की घटना के बाद पुलिस और एक्साइज विभाग की लगातार कार्रवाई से नुकसान हो रहा है.

Advertisement

'सभी नियमों का करेंगे पालन'

पुलिस ने हाल ही में अपनी कार्रवाई में सीज किए बैलर पब के मालिक हेरम्भ शेल्के ने कहा कि पुणे में जो घटना घटी हुई वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. मैं होटल और रेस्तरां उद्योग के दृष्टिकोण से यही कहना चाहता हूं कि पुलिस और एक्साइज अथॉरिटी को कानूनी रूप से स्थापित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. लेकिन हम अपनी ओर से ये भी कहना चाहेंगे कि हम सुनिश्चित करेंगे कि इस उद्योग के लिए अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी नियमों और विनियमों का अनुपालन करेंगे. और सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले वक्त में ऐसी घटनाएं कभी न हों.

60 पब और बार पर लगाया प्रतिबंध

बता दें कि पुणे पोर्श हादसे के बाद पुलिस ने एक हफ्ते में 66 अवैध पबों पर कार्रवाई की थी, जिसमें 17 टैरेस, 20 रूफ टॉप और 29 अन्य पब शामिल थे. कलेक्टर ने इनमें से 60 पब और बार पर सीधे प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया.
 
वहीं, साल 2023-24 के दौरान आबकारी विभाग ने 297 विभागीय अपराध दर्ज कर 12 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था और 17 लाइसेंस पर स्थाई प्रतिबंध लगाया था.

Advertisement

महाराष्ट्र के स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में  2,729 करोड़ की शराब की बिक्री की जो साल 2022-23 की तुलना में 22.31% बढ़ गई. पुणे की क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2023 से 26 मई 2024 तक अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण और बिक्री के 3,990 मामले दर्ज किए हैं.

इसके अलावा आबकारी विभाग ने अप्रैल 2023 से 24 मार्च तक अवैध रूप से शराब बेचने वाले कई होटलों के खिलाफ 308 मामले दर्ज किए हैं और 541 को गिरफ्तार किया है. अब तक 74 होटलों में 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनमें से 16 पर अदालत ने 1 लाख 48 हजार का जुर्माना लगाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement